कनाडा को ट्रूडो धकेल रहे अंधी खाई की ओर, भारत न झुकेगा न उसकी प्रगति रुकेगी

कनाडा के विपक्षी नेताओं ने भी ट्रूडो की आलोचना की, यहां तक कि खुद उनकी पार्टी के 28 सांसदों ने उनको कहा कि या तो वह अपने गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्यों पर लगाम लगाएं या फिर इस्तीफा दें.

कनाडा और भारत के रिश्तों में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव तो लगातार चल ही रहा था, हालांकि इस बीच केवल उतार ही उतार देेखने को मिला. अब उसी कड़ी में एक और नया पतन देखने को मिला है, जब कनाडा ने भारत को

Related Articles