NFT Future in India : आज कल लोगों में बहुत जल्दी पैसा कमाने की होड़ लगी हुई है, ये लोग बैंक के इन्वेस्टमेंट से हटकर बहुत आगे की सोच रहे है. कुछ लोग डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये करोड़ो रुपए कमा रहे है. और गवा भी रहे है. डिजिटल पैसा कमाने पर गलत फेहमी का माहौल ज्यादा बना हुआ है. लोगों को लगता है कि बैंक से जुड़े कई कामों को करने में उन्हें रिस्क लेनी पड़ती है, और उनका पैसा भी डूबने के चांस होते है. अब डिजिटली पैसा कमाने के लिए Non-Fungible Token (NFT) का इस्तेमाल किया जा रहा है. NFT को लेकर भारत में कई बाजार और बड़ी हस्तिया आगे आ रही हैं.


क्या होता है NFT
NFT का पूरा नाम है Non-Fungible Token. जिसका अर्थ है कि इसे न तो बदला जा सकता है और न ही इंटरचेंज किया जा सकता है, यह एक प्रकार की यूनिक प्रॉपर्टीज हैं. आप इसे डिजिटल एसेट-एनएफटी (Digital Asset-NFT) एक डिजिटल (Digital) संपत्ति भी कह सकते है, जो कला (Art), संगीत (Music) और गेम (Games) जैसे इंटरनेट Collectible वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करती है, जो ब्लॉकचेन तकनीक द्वारा बनाए एक ऑथेंटिक सर्टिफिकेट के साथ क्रिप्टो क्यूरेंसी जैसा है. 


क्या है Fungibility
Fungibility एक एसेट है जिसे उसी प्रकार की अन्य एसेट के साथ इंटरचेंज किया जा सकता है. आप ऐसे समझ सकते है कि यदि आप मुझे 1 दिन के लिए 50 रु उधार देते हैं और मैं अगले दिन आपको वह 50 रु लौटा देता हूँ. आप उसी 50 रू के नोट की उम्मीद नहीं करने जा रहे हैं जो आपने मुझे दिया था. मैं आपको अगले दिन कोई भी दूसरा  50 रु का नोट वापिस कर सकता हूँ. वह एक Fungible Item है. 


क्या है Fungible 
करेंसी नोट, गोल्ड बार आदि. शायद ही कभी Fungible होता है. अधिकांश चीजें Non-Fungible होती हैं, जिसके साथ कुछ हद तक Fungibility होती है. आप ऐसे समझे कि कला, और प्राचीन वस्तुएँ पूरी तरह से Non-Fungible हैं. अब अपने 50 रू के नोट पर बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ है. तो अब ये यूनिक और Non-Fungible नोट माना जायेगा. यानि दूसरा नोटा नहीं हो सकता है.


NFT की तरफ आये लोग
फिनटेक उद्योग (Fintech Industry) में एनएफटी (NFT) काफी महत्वपूर्ण है. इसमें अरबो डॉलर का गेमिंग सेक्टर शामिल है साथ ही क्रिप्टोपंक (Cryptopunk), बोरेड एप यॉट क्लब भी इसमें शामिल हैं. ये आपको एक पैसिव इनकम दे सकते हैं. इनकी क्रिप्टो कम्युनिटी (Crypto Community) के अंदर एनएफटी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका है. आपको बता दे कि भारत में 2021 के दौरान 86 से अधिक सक्रिय एनएफटी-आधारित स्टार्टअप की शुरुआत हुई थी. 


बड़ी-बड़ी हस्तिया हुई दीवानी 
क्रिप्टोकुरेंसी (Cryptocurrency) और एनएफटी (NFT) के बारे में आपने सुना होगा. भारत पहले से ही गेमिंग और मनोरंजन के लिए एक जबरदस्त मार्केट है. ये बाजार आपको वास्तविक लाभ देते हैं. आपको बता दे कि इन भारतीय उद्योगों ने एनएफटी को सबसे तेजी से अपना लिया हैं. इसमें फिल्म और गेमिंग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तिया भी इसकी दीवानी हो गई है. वही दूसरी ओर भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को रेगुलेटेड करना चाह रही है. 


2021 में आये 86 स्टार्टअप
आपको बता दे कि साल 2021 में 86 ऐसे स्टार्टअप सामने आये थे. जो भारत में एनएफटी की मार्केटिंग के लिए बड़ा कदम साबित हुए थे. जिसने डिजिटल संपत्ति और एनएफटी के प्रति लोगों की सोच को एक दम बदल कर रख दिया. इसमें भारतीयों को निवेश करने की जल्दी थी, जब उन्होंने अपनी पसंदीदा हस्तियों को पैसे कमाने की अपनी डिजिटल लाइनें बनाते देखा है. तो लोग धीरे-धीरे इसकी ओर जाने लगे. ओर अब पैसा कमा रहे है.


लेना पड़ता है टोकन
एनएफटी बाजार में कई देशो के बड़े बड़े लोग, नामी गिरामी हस्तिया कुछ विशेष टोकन लेकर काम रहे है. इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, कमल हासन, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और मनीष मल्होत्रा ​​​​सहित कई हस्तिया शामिल है. उन्होंने अपने डिजिटल टोकन जारी करने की घोषणा भी की है. 


50 अरब डॉलर के करीब पंहुचा मार्केट 
आपको बता दे कि एक अनुमान के अनुसार 40 अरब डॉलर के बाजार मूल्य के साथ, NFT कला के सभी कार्यों के कुल बाजार मूल्य 50 अरब डॉलर के करीब पहुंच चुका हैं. कई उद्योगों के ब्रांड और प्रभावशाली व्यक्ति भारत में एनएफटी और मेटावर्स के साथ पैसा कमा रहे हैं. बॉलीवुड और खेल हस्तियों ने अपने उत्पादों की पेशकश करने के लिए अपने स्वयं के एनएफटी बाजार शुरू कर दिए हैं.


एनएफटी और कला का जोड़ 
एनएफटी व्यापार बाजार में एनएफटी या कला के गैर-पारंपरिक रूपों की बिक्री में पूरे रचनात्मक क्षेत्र में क्रांति लाने की क्षमता है. हालाँकि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सामान्य है. 


NFT का सही ज्ञान होना जरूरी
डिजिटली दुनिया के सभी पहलु और डोमेन में कैसे काम करते है. यह पूरी तरह से एक नई दुनिया है. आप इसमें पैसा कैसे कमा सकते है, इसकी जानकारी ओर सही जानकारी होना भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें :


Tur Urad Prices Hike: गेंहू-चावल के बाद अब अरहर और उरद की बढ़ी कीमतें, भारी बारिश से फसल को नुकसान!


Raksha Bandhan 2022: रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा! चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट