स्वतंत्रता दिवस 2024
और देखेंस्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त)
भारत का स्वतंत्रता दिवस, हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है. यह तारीख हमारे देश के गौरवशाली इतिहास में बेहद खास जगह रखती है. इस दिन भारत ने एक लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत से आजादी हासिल की थी. इसी के साथ भारत ने वैश्विक पटल पर एक एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई। भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजदी के लिए करीब 200 साल लंबा संघर्ष करना पड़ा. दो सदी लंबी इस लड़ाई में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महान नेताओं ने इसे लड़ाई को नया रूप दिया. राष्ट्रपिता गांधी के नेतृत्व में चलाए गए असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजों की नींव हिला दी. वहीं दूसरी ओर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, और सुखदेव जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी की इस लड़ाई को और तेज किया। ब्रिटिश शासन के दौरान ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों पर बल्कि हर भारतीय पर अनेक जुल्म हुए. अंग्रेजों ने भारतीयों पर अत्याचार का हर तरीका अपनाया, जिसमें आर्थिक शोषण, शारीरिक शोषण से लेकर सामाजिक अन्याय तक शामिल था. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रिटिश साम्राज्य कमजोर हुआ और अंग्रेजों ने भारत को आजादी देने का फैसला किया। आखिरकार 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत को सत्ता का हस्तांतरण किया. भारत को स्वतंत्रता तो मिली लेकिन इसके साथ ही देश का विभाजन भी हुआ, जिससे भारत और पाकिस्तान बने। आज देश में धूमधाम से आजादी के इस त्योहार को मनाया जाता है. राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और देश को संबोधित भी करते हैं. इसके साथ ही पूरे देश अलग अलग तरह के समारोह के साथ इस दिन का जश्न मनाया जाता है. 15 अगस्त भारतीयों के लिए सिर्फ आजादी मनाने का दिन नहीं है बल्कि इस दिन को मनाते हुए हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखना चाहिए.