14 सितंबर: लगातार बढ़ रहे हैं दाम, जानें आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेट्रोल 28 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रु/ली और डीजल 73.30 रु/ली पर पहुंच गया है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 88.67 रु/ली और डीजल 77.82 रु/ली पर पहुंच गया है.
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 88.67 रु/ली और डीजल 77.82 रु/ली पर पहुंच गया है.
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के पभणी में बिक रहा है. परभणी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.45 रु/ली और डीजल 78.34 रु/ली के भाव से मिल रहा है.
अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 83.14 रु/ली और डीजल 75.15 रु/ली, चेन्नई में पेट्रोल 84.49 रु/ली और डीजल 77.49 रु/ली, भोपाल में पेट्रोल 87.03 रु/ली और डीजल 77.23 रु/ली, लखनऊ में पेट्रोल 81.01 रु/ली और डीजल 73.42 रु/ली की दर से बिक रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्थव्यवस्था पर बैठक बुलाई है. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे और भी कुछ कैबिनेट मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -