Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN PICS: भुवनेश्वर के निजी हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 22 की मौत
पीड़ित सम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रह थे. ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं. उन्होंने कहा कि नाजुक तौर पर घायल हुए दो मरीजों को कैपिटल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के सम अस्पताल में बीती शाम लगी आग में कम से कम 22 मरीजों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अस्पताल की पहली मंजिल पर बने डायलिसिस वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जो पास के (आईसीयू) और बाकी की जगह तक तुरंत फैल गई.
आग पर काबू पाने के लिए कम से कम सात फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों को लगाया गया और नाजुक हालत वाले मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजने के लिए एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस लगाए गए .
सम अस्पताल में आग की घटना पर ‘गंभीर’ चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे को ‘अत्यंत दुखद’ करार दिया. मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे सम अस्पताल से लाए गए मरीजों को जरूरी इलाज मुहैया कराएं.
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘गहरा दुख’ जताते हुए इसे ‘दिमाग झकझोर देने वाली’ घटना करार दिया . मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ओड़िशा के अस्पताल में लगी आग में लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं . यह त्रासदी दिमाग को झकझोर देने वाली है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.’’
अस्पताल की इमारत चार मंजिला है. अधिकारियों ने बताया कि सम अस्पताल से 14 मरीजों के शरीर कैपिटल अस्पताल लाए गए, जबकि अमरी अस्पताल में आठ मरीजों के शरीर लाए गए . कैपिटल अस्पताल के अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा, ‘‘यहां 14 शव लाए गए हैं, जबकि पांच और शवों को सम अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाया गया है.’’
‘ज्यादातर पीड़ित हादसे की चपेट में आए सम अस्पताल की पहली मंजिल पर बनी आईसीयू में थे.’’ घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने हॉस्पिटल जाकर पीड़ित लोगों का हाल चाल जाना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -