Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
योग दिवस: 4 सालों से कम नहीं हुआ पीएम मोदी का जोश, ये तस्वीरें हैं गवाह
पीएम मोदी ने साल 2015 में दिल्ली, साल 2016 में चंडीगढ़, साल 2017 मेंं लखनऊ और आज देहरादून में योग किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेहरादून में मनाए गए चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम औऱ केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक के अलावा उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत औऱ राज्यपाल कृष्णकांत पॉल पेंट टी शर्ट में पहुंचे.
इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड पुलिस, सेना, अर्द्धसैनिक बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, योग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, महिला और सीनियर सिटिजन भी मौजूद रहे.
चौथे योग दिवस की शुरुआत में जब योग शास्त्री डॉ. ईश्वर बासव रेड्डी ने मंत्रोच्चार के साथ योगाभ्यास शुरू कराया तो पीएम मोदी भी पूरी तरह ध्यानग्न होकर मंत्रोच्चार करते दिखे.
पीएम मोदी ने कहा है कि हिमालय से रेगिस्तान तक योग लोगों के जीवन को समृद्ध कर रहा है. देहरादून से डबलिन तक और जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक योग ही योग है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सभी भारतियों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां सूर्य की किरणें पहुंच रही हैं. वहां लोग सूर्य से योग का स्वागत कर रहे हैं. दुनिया के कोने-कोने तक आज योग ही योग है.
योग करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को अभिवादन भी स्वीकार किया.
पीएम मोदी ने कहा कि योगा एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने सबसे कम समय में मंजूरी दी. योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है. योग आज दुनिया की सबसे पावरफुल यूनिफाइंग फोर्सेज़ में से एक बन गया है.
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के निदेशक डॉ. ईश्वर बासव रेड्डी के मार्दर्शन में पीएम मोदी ने योग और प्राणायम किया.
: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंसटिट्यूट (एफआरआई) में करीब 55 हजार लोगों के बीच योग किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -