नोटबंदी का आज 44वां दिन: पैसों को लेकर RBI का बयान और बड़ी बातें यहां जानें
सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि अब चेक या ई पेमेंट से ही सैलरी मिलेगी. नोटबंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय से संबन्धित संसदीय समिति की बैठक आज.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या नोटबंदी से होने वाली दिक्कतों के अब बास आठ ही दिन बचे हैं, क्योंकि, नोटबंदी का आज 44वां दिन है. 30 दिसंबर तक ही आप अपने पुराने 500 और 1000 के नोट बैंक में जमा करा सकते हैं. हालांकि इसके बाद आप 31 मार्च तक आरबीआई के काउंटर पर भी पैसे जमा करा सकते हैं. आपके पैसे से जुड़ी बड़ी बातें यहां जानें.
अनुमान है कि 31 दिसंबर तक देश की जनता को कुल 7 लाख 74 हजार 701 करोड़ रुपये दिए जा सकेंगे.
बैंक और एटीएम में पैसों के लिए परेशान लोगों की लाइन बरकरार है. अब पांच हजार से ज्यादा के पुराने नोट बैंक में जमा करने जाएंगे तो कोई पूछताछ नहीं होगी.
10 दिसंबर तक 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपये बंटे थे. यानी 9 दिनों में 1 लाख 31 हजार 613 करोड़ रुपये बांटे गए हैं. एक दिन का हिसाब 15 हजार 24 करोड़ रुपये हुआ.
40 दिन के भीतर बैंकों और एटीएम के जरिए लोगों को बांटने के लिए 500 और 2,000 रुपये के 2.2 अरब नए नोट जारी किए गए हैं.
19 दिसंबर तक 5 लाख 92 हजार 613 करोड़ रुपये लोगों को दिए गए.
यानी बंद हुए 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपये का आधा इस साल के आखिरी दिन तक बाजार में आ जाएगा.
रिजर्व बैंक ने पैसों का नया आंकड़ा दिया है. इसके मुताबिक, 31 दिसंबर तक साढ़े सात लाख करोड़ बाजार में आ जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -