70वां गणतंत्र दिवस: अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक भारतीय सेना ने कुछ यूं बढ़ाई देश की शान
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे. अमर जवान ज्योति के बाद पीएम मोदी राजपथ पर पहुंचेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय सेना के अद्यम्य साहस और बलिदान का परिचय देने वाले सौनिकों की टुकियां सलामी मंच के सामने से होते हुए राजपथ पर मार्च करती हुई गुजरीं.
दिल्ली पुलिस के अनुसार पराक्रम वाहन रणनीतिक स्थानों की गश्ती रहे हैं ताकि सुरक्षा में कोई समझौता न हो. इन वाहनों में एनएसजी प्रशिक्षित कमांडो होते हैं.
देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिलेगी.
गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किये गए थे.
इस साल गणतंत्र दिवस परेड का समय करीब 90 मिनट चला. परेड के मुख्य आकर्षण का केंद्र हमेशा की तरह देश के बहादुर सेना की झांकी थी.
इस साल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा के साथ उनकी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -