लोकसभा चुनाव LIVE: AAP को झटका, दिल्ली के गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपेयी BJP में हुए शामिल
लोकसभा चुनाव LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच दिल्ली के गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल मौजूद थे.
ABP News Bureau
Last Updated:
03 May 2019 03:13 PM
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच दिल्ली के गांधी नगर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अनिल बाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल मौजूद थे.
किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ये अन्याय और किसानों की पीड़ा देखिए. 40 हजार का कर्ज, ब्याज लगते-लगते 1 लाख हो गया. देश के धन्नासेठों का 5.5 लाख करोड़ कर्जा ये सरकार चुटकी में माफ कर देती है. मगर किसानों को कर्ज न चुका पाने पर मुकदमे की धमकी देती है. ये अन्याय खत्म होगा. अब होगा न्याय.
चुनावी मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वंदे मातरम् का नारा नहीं लगाए जाने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि भारत माता की जय और वंदे मातरम् से कोई समस्या नहीं है लेकिन इसे दूसरों पर थोपना सही नहीं है. जो लोग नारे लगाना चाहते हैं, उन्हें लगाने दीजिए और जो लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं, उनपर भी आप मत थोपिए. आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की दरभंगा की रैली में नीतीश कुमार भी मौजूद थे. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम् के नारे लगाए, लेकिन नीतीश कुमार ने नारे नहीं लगाए.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रहार करते हुए कहा कि संघ के लोग पर्दे के पीछे से राजनीति कर रहे हैं, बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. गहलोत ने जयपुर में कहा,' आज आरएसएस के लोग जिस प्रकार से पीछे रहकर राजनीति कर रहे हैं, बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं ... एक प्रकार से सत्ता का सुख भोग रहे हैं, तो अच्छा होगा कि आरएसएस अपने आप को राजनैतिक दल घोषित कर दे.'
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कथित अनियमितता पर छात्रों के लिए न्याय की मांग को लेकर जारी अपना पांच दिवसीय अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुक्रवार को समाप्त कर दिया.
साध्वी प्रज्ञा भोपाल के द्वारका नगर के शारदा मंदिर पहुंची, यहां पहले से भजन मंडली तैयार थी. साध्वी पहुंची पूजा किया और फिर ढोलक पकड़कर तेज तेज भजन गाने लगीं. साध्वी के भजन को सुनकर मंडली में बैठी महिलाएं नाचने लगीं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो आतंकी हमले रोजाना की बात थे. कोई भी शहर कांग्रेस के कार्यकाल में सुरक्षित नहीं था. 2008 में मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया. अगर सिर्फ 2008 की ही बात करे तो, वो न तो पहला आतंकी हमला था और न ही आखिरी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के हिंडोन में कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है. पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का ये आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और आतंकवादियों के मंसूबों पर ये तीसरी बड़ी स्ट्राइक हुई है. अब आप बताइए पाकिस्तान की हेकड़ी निकली है या नहीं?
लखनऊ से कांग्रेस के प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''शत्रुघ्न सिन्हा की 'हरकतों' से लगता है, कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन तो कर ली है,मगर अभी तक RSS से 'इस्तीफ़ा' नहीं दिया है.'' आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी के लिए वोट मांगे हैं.
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेता सनी देओल आज पठानकोट में रोड शो कर रहे हैं. देओल ने गुरुवार को भी गुरदासपुर में रोड शो किया था.
राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल के दावों पर अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गोयल साहिब, बात कहां फंसी है? आप कितना दे रहे हो? वो कितना मांग रहे हैं? विजय गोयल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 14 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा किया है कि लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के एक दिन बाद 24 मई को विवेक ओबेरॉय अभिनीत यह फिल्म देशभर में रिलीज होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के लोगों के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आपने मुझे जो प्यार की सीख दी थी, उसके आधार पर मैंने पूरे देश को उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक जोड़ने की कोशिश की है. राहुल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिस्टम में जनता मालिक है जबकि बीजेपी के सिस्टम में मालिक अनिल अंबानी है.
EVM-VVPAT मिलान को लेकर कांग्रेस समेत 21 पार्टियों की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते विचार करेगा. 8 अप्रैल को कोर्ट ने हर विधानसभा में एक EVM के VVPAT से मिलान को बढ़ा कर 5 कर दिया था. पर विपक्षी पार्टियों ने मिलान को 50 फीसदी करने की मांग दोहराई है.
बैकग्राउंड
लोकसभा चुनाव में सात में से तीन चरणों की वोटिंग बाकी है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के हिंडौन, सीकर और बीकानेर में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी राजस्थान में एक और मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के लिए रायबरेली में रोड शो करेंगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. पांचवें चरण में 6 मई को सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं छठे और सातवें चरण में 59-59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -