Assembly Election Exit Poll: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ बचा पाएगी

Assembly Election Exit Poll: तीन चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के एग्जिट पोल की तस्वीर सामने आने के बाद वहां की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. तीनों राज्यों में से बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ को ही बचाती दिख पा रही है. वहीं मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और राजस्थान की वसुंधरा सरकार को कांग्रेस सत्ता से बाहर करती दिख रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 07 Dec 2018 09:35 PM
तीन चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के एग्जिट पोल की तस्वीर सामने आ गई है. इसके बाद तीनो राज्यों में से बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही सरकार बचाती दिख पा रही है और राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से 126 सीटों पर कांग्रेस जीतती दिख रही है और राजस्थान में 200 सीटों में से बहुमत के जरूरी आंकड़े 101 पर आती दिख रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी 90 सीटों के दंगल में 52 सीटों पर जीत के साथ फिर से सरकार बनाती दिख रही है.
राजस्थान का फाइनल आंकड़ा आ गया है. यहां कुल 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ और लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में सत्ता पलटती नजर आ रही है. बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार को हटाकर कांग्रेस का राज आता दिख रहा है. कुल 199 सीटों में से 101 सीटों पर कांग्रेस जीतती दिख रही है और बीजेपी 83 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिख रही हैं.

राजस्थान के हड़ोती रीजन में 17 सीटें हैं जहां कांग्रेस को 10, बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिलने का एग्जिट पोल में अनुमान आया है. अन्य को यहां एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. वहीं वोट प्रतिशत की बात की जाए तो हड़ोती में बीजेपी को 38 फीसदी, कांग्रेस को 44 फीसदी और अन्य को 18 फीसदी वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है.

दक्षिण राजस्थान के एग्जिट पोल के आंकड़े देखे जाएं तो यहां कांग्रेस मामूली रुप से पिछड़ती दिख रही है. दक्षिण राजस्थान की 35 सीटों में से बीजेपी को 18 सीटें, कांग्रेस को 16 सीटें और अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो कांग्रेस को 43.5 फीसदी, बीजेपी को 47 फीसदी और अन्य को 9.5 फीसदी वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है.

अब राजस्थान में मत्स्य रीजन की बात की जाए तो यहां 29 सीटें हैं जिनमें 15 सीटों पर कांग्रेस के जीतने का सर्वे सामने आय़ा है और बीजेपी को 13 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. अन्य को सिर्फ 1 सीट मिलती दिख रही है. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो बीजेपी को 38 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य को 23 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.

बात मध्य राजस्थान की करें तो यहां कांग्रेस को शानदार सफलता मिलती दिख रही है. यहां की 36 सीटों में से कांग्रेस 20 सीटों पर कब्जा करती दिख रही है और बीजेपी 12 पर ही जीतकर दूसरे स्थान पर पिछड़ती दिख रही है. इसके अलावा अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो 44.5 फीसदी वोट प्रतिशत पर कांग्रेस, 38 फीसदी पर बीजेपी और 17.5 फीसदी पर अन्य कब्जा करते दिख रहे हैं.

पश्चिम राजस्थान जहां 43 सीटें आती हैं इनमें बीजेपी को ज्यादा फायदा मिलता दिख रहा है. यहां 43 सीटों में से बीजेपी 22 सीटों पर जीतती दिख रही है और कांग्रेस थोड़ा ही पीछे 19 सीटों पर आगे आ सकती है. अन्य 2 सीटों जीत सकते हैं. इसके अलावा वोट प्रतिशत की बात करें तो पश्चिम राजस्थान में बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 39.5 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
राजस्थान में कुल 200 सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं और उत्तर राजस्थान के आंकड़े देखे जाएं तो 39 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी, 21 सीटों पर कांग्रेस और 7 सीटों पर अन्य जीत सकते हैं. इसके अलावा वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 39 फीसदी, बीजेपी को 32 फीसदी और अन्य को 29 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.

अब तक दो राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं और मध्य प्रदेश में कांग्रेस तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. अब राजस्थान की बात करें जहां हर चुनाव में सरकार बदल जाती है और कहा जाता है कि वोटिंग घटी तो कांग्रेस और वोटिंग बढ़ी तो बीजेपी को फायदा होता है.
छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के फइनल आंकड़ें आ गए हैं. यहां कुल 90 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 52 सीटों पर जीतकर बीजेपी सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. कांग्रेस 35 सीटों पर जीतकर दूसरे स्थान पर आती दिख रही है और अन्य को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. वो प्रतिशत को देखें तो बीजेपी को 42 फीसदी, कांग्रेस को 37 फीसदी और अन्य को 21 फीसदी वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है.

मध्य छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां से बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है और यहां की 43 सीटो में से 30 सीटों पर बीजेपी काबिज होती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को 11 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो मध्य छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी और अन्य को 22 फीसदी वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है.

छत्तीसगढ़ उत्तर में वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 36 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य को 20 फीसदी वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है.

मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल की बात करें तो यहां नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़-लोकनीति सीएसडीएस का एग्जिट पोल बता रहा है कि इस राज्य में कांटे की टक्कर है. सबसे पहले बात करेंगे छत्तीसगढ़ उत्तर की जहां राज्य की 90 में से 34 सीटें हैं. इन 34 सीटों में बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस 16 से 20 यानी 18 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि बीजेपी 14 से 18 यानी 16 सीट जीतती नजर आ रही है. अन्य का खाता खाली पड़ता दिखाई दे रहा है.
बीजेपी को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है और यहां शिवराज का 15 सालों का राज खत्म होता दिख रहा है. यहां कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है और एग्जिट पोल में 126 सीटों पर जीतती दिख रही है. वहीं बीजेपी 94 सीटों के साथ पिछड़ती दिख रही है और अन्य 10 सीटों पर जीतते दिख रहे हैं. इसका साफ अर्थ है कि एमपी बीजेपी के हाथ से निकलता दिख रहा है.

बीजेपी के हाथों से मध्य प्रदेश की सत्ता फिसलती नजर आ रही है. मालवा नार्थ में तो बीजेपी आगे है पर मालवा ट्राइबल में भी कांग्रेस ही आगे है. यहां की 28 सीटों में से कांग्रेस को 17, बीजेपी को 10 और अन्य को 1 सीट मिलती नजर आ रही है. इसके साथ ही वोट प्रतिशत की बात करें तो मालवा ट्राइबल में कांग्रेस 46 फीसदी, बीजेपी 38 फीसदी और अन्य 16 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ आते दिख रहे हैं.

एमपी के एग्जिट पोल को देखें तो बीजेपी को यहां बड़ा झटका लगता दिख रहा है. चंबल, विंध्य, महाकौशल से कम सीटों की खबर के बाद अब मालवा नार्थ रीजन से बीजेपी को कुछ अच्छी खबर हाथ लगी है. मालवा नार्थ की 63 सीटों में से 33 सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है और कांग्रेस यहां 29 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर आती दिख रही है. अन्य के खाते में 01 सीट ही जाती दिख रही है. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 46 फीसदी, कांग्रेस को 45 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
मध्य प्रदेश के विंध्य प्रदेश में 56 सीटें आती हैं और यहां पर भी कांग्रेस पार्टी बाजी मारती दिख रही है. यहां कांग्रेस पार्टी को 56 में से 33 सीटें मिलती दिख रही हैं और बीजेपी 20 सीटों पर ही जीतती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 41 फीसदी, बीजेपी को 37 फीसदी और अन्य के खाते में 22 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
15 सालों से बीजेपी के गढ़ एमपी से पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. चंबल और विंध्य से तो कांग्रेस आगे दिख ही रही है वहीं महाकौशल से भी कांग्रेस के लिए ही अच्छी खबर है. महाकौशल रीजन में बीजेपी को 49 सीटों में से 21 सीटें मिलती दिख रही हैं और कांग्रेस यहां भी 26 सीटों के साथ आगे है. अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो महाकौशल क्षेत्र से कांग्रेस 41 फीसदी वोट शेयर के साथ आगे है और बीजेपी 39 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर आती दिख रही है. अन्य को 19 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.


एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा आ गया है. मध्य प्रदेश में 28 नंवबर को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए और यहां बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है. सबसे पहले चंबल इलाके की बात की जाए तो बीजेपी के खाते में 36 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं और कांग्रेस यहां भारी पड़ती दिख रही है और 43 फीसदी वोट शेयर के साथ बीजेपी से आगे निकलती दिख रही है. और अन्य के खाते में 22 फीसदी वोट शेयर जाते दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में 34 सीटें आती हैं और इस रीजन में श्योपुर, भिंड, मुरैना जैसे बड़े इलाके हैं. यहां बीजेपी को मायूसी हाथ लगती दिख रही है और बीजेपी 10 सीटों पर जीतती दिख रही. कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद खुशी की खबर है और ये 21 सीटों पर जीतती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं.
बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि वो चुनावी राज्यों में घूमे हैं और पीएम मोदी की सभा के बाद लोगों में बीजेपी को लेकर और उत्साह सामने आया है और तीनों बड़े राज्यों में बीजेपी सत्ता में बरकरार रहेगी. वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी की प्लान्ड रणनीति रही है कि एग्जिट पोल के जरिए दबाव बनवाया जाए. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में कांग्रेस सामान्य बहुमत से जीतकर आएगी.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है और यहां शाम 5 बजे तक 72.7 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. पिछले चुनाव यानि कि 2013 के चुनाव में राजस्थान में 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
राजस्थान में 2008 में 66 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी और वहां उस समय कांग्रेस की सरकार बनी थी. इसके अलावा 2013 में राजस्थान में 75 फीसदी वोटिंग हुई थी जिसके बाद वहां बीजेपी की सरकार बनी थी. इसके अलावा पहले के आंकड़ें भी यही बताते हैं जैसे 2003 में 67 फीसदी वोटिंग के बाद बीजेपी की सरकार बनी थी और 1998 में 63 फीसदी वोटिंग के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी. यानी ट्रेंड है कि वोटिंग बढ़ती है तो राजस्थान में बीजेपी की सरकार आती है और वोटिंग घटती है तो कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलता है.अभी तक राजस्थान के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सामने नहीं आया है.

28 नवंबर को हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 74.85 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. बीजेपी ने दावा किया था कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनवाने के लिए वोटिंग की है. इसी के आधार पर दावा किया गया कि एंटी इंकमबैंसी का फैक्टर मध्य प्रदेश में असरदार नहीं रहा. मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी और बीजेपी या कांग्रेस में से किसको खुश होने का मौका मिलेगा, अब से थोड़ी देर में एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के जरिए आपको पता चलेगा.

मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं और यहां 28 नवंबर को चुनाव हुआ था. पिछले तीन कार्यकाल से यहां बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान 15 सालों से यहां मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हैं. मध्य प्रदेश के जानकार जयंत सिंह तोमर का कहना है कि चुनाव में पीएम मोदी की मां और पिता के नाम को घसीटे जाने का वोटर्स पर ज्यादा असर नहीं देखा जाएगा. सौरभ मालवीय ने कहा कि मालवा का आदिवासी तबका इस बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार के लिए वोट करता दिख रहा है. इस बार नारा भी दिया गया किअबकी बार, आदिवासी सरकार. खास तौर पर इसको लेकर आदिवासी जातियां उत्साहित हैं.
राजस्थान के एक्सपर्ट सुनील माथुर का कहना है कि राजस्थान में परंपरा रही है कि एक बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है और इस बार भी ऐसा होता दिख रहा है. हालांकि बीजेपी आसानी से इस राज्य को हाथ से जाने नहीं देगी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 125-130 के बीच सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 75 से 80 सीटों के बीच मिल सकती हैं. वहीं एक और राजस्थान एक्सपर्ट पूनम बावा का कहना है कि राजस्थान में एंटी इंकमबेंसी का प्रभाव रहता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा और बीजेपी की सरकार वहां पर फिर आ जाएगी. बीजेपी की सरकार ने राजस्थान में काफी काम किया है और इसका फायदा उन्हें मिलेगा.
शाम 5 बजकर 30 मिनट से एग्जिट पोल के नतीजों की शुरुआत होगी और राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के नतीजों का अनुमान आपके सामने आएगा. शुरुआत मध्य प्रदेश के आंकड़ों से होगी और इसके बाद अन्य राज्यों के वोटिंग के एग्जिट पोल के नतीजे धीरे-धीरे आपके सामने आएंगे.

शाम 5 बजकर 30 मिनट से एग्जिट पोल के नतीजों की शुरुआत होगी और राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के नतीजों का अनुमान आपके सामने आएगा. शुरुआत मध्य प्रदेश के आंकड़ों से होगी और इसके बाद अन्य राज्यों के वोटिंग के एग्जिट पोल के नतीजे धीरे-धीरे आपके सामने आएंगे.
एबीपी न्यूज के डेटा सेंटर से आपको एक्सपर्ट के जरिए पता चलेगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने की संभावना है और देश के नेशनल एक्सपर्ट्स की जुबानी एग्जिट पोल के नतीजों का विश्लेषण होगा. 11 दिसंबर के नतीजों से पहले अनुमान लगाया जाएगा कि देश के कई महत्वपूर्ण राज्यों में किसके हाथ सत्ता की चाबी लग सकती है.
आज शाम होने वाले EXIT POLL से आपको ये पता चलेगा कि विधानसभा चुनाव में बीेजेपी और कांग्रेस किसका पलड़ा भारी दिख रहा है. राज्यों में जनता बीजेपी पर और ज्यादा भरोसा जताती है या कांग्रेस की वापसी होती है इसको लेकर स्थिति साफ होती हुई दिखेगी.

बैकग्राउंड

Assembly Election Exit Poll: 12 नवंबर से शुरू हुए मतदान का सिलसिला आज खत्म गया. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटिंग हुई है. एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार फिर से बनती दिख रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता से बाहर होती दिख रही है. और राजस्थान में कड़े मुकाबले में कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़कर सरकार बनाती दिख रही है.

मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़, विधानसभा चुनाव के लिए वोट पिछले दिनों डाले गए आज तेलंगाना और राजस्थान में वोटिंग हुई. सभी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुए, तो वहीं मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोट डाले गए.

एक्ज़िट पोल के नतीजों पर राजनीति के हर दांव-पेंच समझने वाले एक्सपर्ट ने अपनी विशेष राय रखी. किस क्षेत्र में किसे, क्यों, कैसे और कितनी सीटें मिल रही हैं ऐसे सभी सवालों उत्तर यहां पर आपको देने की कोशिश की गई है. चुनावी एक्सपर्ट और राजनीतिक जानकारों से आप जान पाएंगे कि अंतिम नतीजे क्या हो सकते हैं.

पांच राज्यों में होने वाले ये विधानसभा चुनाव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से करीब पांच महीने पहले हो रहे हैं, इसलिए इन्हें लोकसभा का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है तो एक राज्य मिजोरम में कांग्रेस के हाथों में है. तेलंगना में टीआरएस की सरकार है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.