(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP न्यूज़ का सर्वे: राफेल विवाद से पीएम मोदी की छवि को ज्यादा नुकसान नहीं, लोगों ने दिया ये जवाब
LIVE
Background
देश का मूडः एबीपी-न्यूज सी-वोटर के सर्वे में लोकसभा चुनाव 2019 में किसी दल या गठबंधन को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. कोई भी गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े 272 के करीब पहुंचता नहीं दिख रहा है. सर्वे में एनडीए को 233 सीटें, यूपीए को 143 सीटें और अन्य को 143 सीटें मिलती दिख रही हैं.
एनडीए को सबसे तगड़ा झटका उत्तर प्रदेश से लगा है जहां इसे 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछली बार यानी 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 73 सीटें मिली थीं. यानी सीधे तौर पर एनडीए को 48 सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं बहुमत से भी एनडीए 39 सीटों से दूर दिख रहा है जिसका साफ मतलब है कि यूपी में 2014 जैसा जादुई प्रदर्शन न दोहरा पाने की स्थिति में एनडीए को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
देश का मूड के दूसरे भाग में पीएम मोदी की लोकप्रियता, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक, सवर्ण आरक्षण बिल और किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर देश के लोगों की राय ली गई है. जिससे पता चलेगा कि क्या राम मंदिर पर अध्यादेश न ला पाने की स्थिति में भी लोग बीजेपी को वोट देंगे. क्या आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का मोदी सरकार को फायदा मिलेगा. इसके अलावा ट्रिपल तलाक और किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दों पर भी लोग किसका साथ देते दिख रहे हैं, इसका जवाब इस सर्वे में मिल जाएगा.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में ये भी पता चलेगा कि लोग प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी में से लोग किसे आगे देख रहे हैं. इन जैसे सब सवालों के जवाब आज शाम 7 बजे आपको मिल पाएंगे.