ABP-NIELSEN BIHAR Survey: NDA जीतेगा राज्य में 34 सीटें, UPA को मिल सकती है 6 सीटों पर जीत
LIVE
![ABP-NIELSEN BIHAR Survey: NDA जीतेगा राज्य में 34 सीटें, UPA को मिल सकती है 6 सीटों पर जीत ABP-NIELSEN BIHAR Survey: NDA जीतेगा राज्य में 34 सीटें, UPA को मिल सकती है 6 सीटों पर जीत](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2019/04/b2488ea8324e089cd2a82a2c527a2ff7.jpg)
Background
Lok Sabha Elections 2019: चुनावी घमासान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं की देशभर में रैलियां हैं. पीएम मोदी ओडिशा में कालाहांडी और बिहार के जमुई और गया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक में बेंगलूरु में रोड शो करेंगे. बीएसपी अध्यक्ष मायावती आज ओडिशा के भुवनेश्वर में रैली करेंगी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नवादा, खगड़िया और गया में चुनावी सभाएं करेंगे. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के औरंगाबाद में युवाओं से संवाद करेंगे.
वहीं कांग्रेस आज घोषणापत्र जारी करेगी. घोषणापत्र में न्याय स्कीम, महिला आरक्षण जैसे कई बड़े वायदे किये जा सकते हैं. कांग्रेस का दावा है कि न्याय स्कीम के तहत सरकार बनने पर देश के 5 करोड़ परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना देगी ताकि उनकी न्यूनतम आय 12 हजार महीना तक पहुंच सके. साथ ही कांग्रेस खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का वादा कर सकती है. कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी का भी एलान कर किया सकता है.
![](https://abplive-mum.s3.ap-south-1.amazonaws.com/LiveBlogImage/2019/04/a6476e4f733c17e62dd647edcfbbdfb3.jpg)
![](https://abplive-mum.s3.ap-south-1.amazonaws.com/LiveBlogImage/2019/04/38f03b05a9b377b5be9bef7ac269f718.jpg)
ABP न्यूज़ सर्वे: बिहार में BJP-JDU-LJP की आंधी, 2014 से भी बड़ी जीत मिलने के आसार
![](https://images.abplive.in/v2/aHR0cHM6Ly9zdGF0aWMuYWJwbGl2ZS5pbi93cC1jb250ZW50L3VwbG9hZHMvc2l0ZXMvMi8yMDE5LzAzLzEwMTk0NjI3L01PREktU0hBSC5qcGcjNzIwOjU0MCNyZXNpemUjanBlZw==/MODI-SHAH.jpg)
लोकसभा चुनाव के लिए पहली वोट डलने में अब मात्र 9 दिन बच गए हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए नीलसन के साथ बिहार में सर्वे किया है. एबीपी न्यूज-नीलसन के सर्वे में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बिहार में बड़ी कामयाबी मिलने जा रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 40 में से 34 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए महज 6 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)