ABP-NIELSEN Survey: महाराष्ट्र की 48 में से 37 सीटों पर NDA की जीत की उम्मीद, 11 पर UPA करेगी कब्जा
LIVE
Background
ABP SURVEY LIVE: लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं और सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इसी बीच एबीपी न्यूज ने कुछ राज्यों के स्थानीय पत्रकारों के बीच चुनावी सर्वे कराया है. अब तक आपने 2 दिन में देश के 7 राज्यों की 78 सीटों का सर्वे देखा.
7 राज्यों के 234 पत्रकारों ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की 78 सीटों पर पत्रकारों की राय ली गई. इसके तहत 7 राज्यों की 78 में से 47 सीट बीजेपी को मिलने की उम्मीद है और 29 सीट कांग्रेस को मिलने की संभावना है. इन 7 राज्यों में 2014 के मुकाबले देखें तो बीजेपी को 15 सीटों का नुकसान हो रहा है जबकि कांग्रेस को इन 7 राज्यों में 22 सीटों के फायदे का अनुमान है.
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं और यहां चार चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण यानी 11 अप्रैल को 7 सीटों पर, दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को 10 सीटों पर चुनाव होगा. तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को 14 सीटों पर चुनाव होगा और चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.
आज देश के दूसरे सबसे बड़े सियासी राज्य महाराष्ट्र की 48 सीटों का सर्वे आपके सामने आएगा. एबीपी न्यूज के लिए महाराष्ट्र का ये सर्वे नीलसन ने किया है. महाराष्ट्र की हर सीट के लिए किये गए इस सर्वे में 12 हजार 78 लोगों की राय ली गई है. नीलसन ने ये सर्वे 15 से 22 मार्च के बीच किया है.