गांधीनगर: पीएम मोदी ने मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, कहा- चुनाव मैंने नहीं देश ने लड़ा
LIVE
Background
अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, इसके बाद राष्ट्रपति ने मोदी को नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नियुक्त किया. इससे पहले पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज मां का आशीर्वाद लेने अहमदाबाद जाएंगे. पीएम हवाईअड्डे के पास बनी सरदार पटेल की मूर्ति पर माला भी चढ़ाएंगे.
बता दें कि सूरत में अग्निकांड में 21 लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी के स्वागत में किसी भी तरह जश्न नहीं होगा. वहीं वाराणसी से दूसरी बार सांसद बनने के बाद पीएम मोदी कल वाराणसी की जनता के बीच जाएंगे. 30 मई को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहम समारोह होगा.
कल संसद के सेंट्र हॉल में पीएम मोदी ने कहा, ''आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है. मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं. मैं भी आपमें से एक हूं. आपके बराबर हूं. हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है.''
पीएम मोदी ने कहा, ‘’2014 से 2019 तक हमने गरीबों के लिए सरकार चलाई और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है. 2014 में मैंने कहा था कि मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है. आज फिर मैं कहना चाहता हूं कि 5 साल में हमने उस बात से अपने को ओझल नहीं होने दिया.’’