Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SP-BSP गठबंधन के बाद जश्न में डूबे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें
लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने सपा-बसपा के पोस्टर लगाए, जिनपर लिखा है, “हमारा काम बोलता है और बीजेपी का झूठ बोलता है.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमायावती ने कहा है कि इस गठबंधन से ‘गुरु-चेले’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ जाएगी.
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा सिर्फ पांच और कांग्रेस दो सीट जीत पाई थी. मायावती की बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था.
एसपी-बीएसपी गठबंधन ने अन्य छोटे दलों के लिए दो सीटें छोड़ी है. छोटे दलों में पीस पार्टी, निषाद पार्टी या आरएलडी हो सकती है.
इस गठबंधन ने अमेठी और रायबरली की दो सीटें छोड़ दी हैं. अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में ऐसा मौका 25 साल बाद आया है, जब एक साथ समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ता मिलकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है. सूबे की 80 सीटों में से सपा-बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके अपनी खुशी का इजहार किया.
लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में एक साथ दोनों पार्टियों के झंडे नजर आ रहे हैं.
एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर अखिलेश-मायावती जिंदाबाद के नारे लगाए.
यहां एक पोस्टर में मायावती को झांसी की रानी और अखिलेश यादव को टीपू सुल्तान के रूप में दर्शाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -