गुजरात-हिमाचल जीतने के बाद पहली बार बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, देखें स्वागत की तस्वीरें
अपने संबोधन में पीएम ने इस जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वो यही तक सीमित नहीं रहने वाले बल्कि अब त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और कर्नाटक भी जीतेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्ट्री के साथ साथ पीएम ने हाथ जोड़कर भी इस भव्य जीत के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.
पीएम मोदी को फूलों की माला पहनाई गई. जिसके बाद उन्होंने देश को संबोधित किया.
कुछ ऐसा ही भव्य स्वागत पीएम की उस समय भी किया गया था जब वो उत्तर प्रदेश में बेहतरीन जीत के बाद पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे.
स्टेज पर संबोधन से पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मे पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
इस संबोधन के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई कैबिनेट मंत्री यहां मौजूद थे.
इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी. कुछ ही देर पहले अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने पार्टी की भव्य जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया था.
इस दौरान अमित शाह ने काफी गर्मजोशी के साथ गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद पहली बाद पार्टी के मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत किया.
पीएम मोदी और अमित शाह ने जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हुए उंगलियों से 'विक्ट्री' की साइन दिखाते हुए अभिवादन किया.
पीएम मोदी के स्वागत में उनकी गाड़ी के ऊपर फूलों की बारिश की गई. इसके साथ ही मोदी अपनी गाड़ी से उतरे तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाथ मिलाकर उन्हें दोनों राज्यों के चुनावों में मिली जीत की बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत के बाद पहली बार बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और जनता ने उनका भव्य स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -