Air Force Day: आसमान में दिखा वायुसेना के जवानों का शौर्य , देखें तस्वीरें
इस कार्यक्रम के दौरान मिग 21, तेजस ने अपने करतब दिखाए. यह स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है. इसके अलावा सारंग हेलीकॉप्टर्स ने भी करतब दिखाए. ध्रुव हेलीकॉप्टर्स को मोडिफाइ करके इन्हें बनाया गया था. आज आसमान में कुल 54 विमान ने उड़ान भर कर करतब दिखाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज भारत अपना एयरफोर्स डे मना रहा है.यह 87वां वायुसेना दिवस है. इसके लिए हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम हुआ जहां वायुसेना ने आसमान में अपने शौर्य का परिचय दिया.
विंग कमांडर अभिनंदन ने इस मौके पर मिग 21 एयरक्राफ्ट उड़ाया.
आज इस खास मौके पर गाजियबाद के हिंडन एयरबेस पर एयरशो का आयोजन किया गया. इस मौके पर वायु सेना ने अपने शौर्य और करतब का प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में हिंडन एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख के अलावा सेना प्रमुख बिपिन रावत, सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे हैं.
इस कार्यक्रम में वायुसेना के नए एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने भी पहली बार वायुसेनाध्यक्ष के तौर पर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा, ''बालाकोट में एयर स्ट्राइक करना एक राजनीतिक संकल्प था. आतंकी हमलों से निपटने के सरकार के तरीकों में बदलाव आया है.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -