सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, आडवाणी, राजनाथ सिंह ने जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि
LIVE
Background
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जेटली के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बीते साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन लगातार उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. अरुण जेटली के निधन की खबर आने के बाद से लगातार सभी पार्टियों और नेताओं की ओर से शोक व्यक्त किया जा रहा है.
अरुण जेटली के निधन की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा रद्द कर दिया है, वे वापस दिल्ली लौट रहे हैं. जेटली के निधन पर एम्स अस्पताल ने औपचारिक बयान जारी किया है. एम्स अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''दोपहर 12.07 बजे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हुआ. जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.''