Arunachal Election Results LIVE: रुझानों में राज्य की 10 सीटों पर बीजेपी आगे, 1 सीट पर जेडीयू की बढ़त
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव 11 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के दिन संपन्न हुआ. राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं. यहां वर्तमान में बीजेपी की सरकार है. एबीपी न्यूज़ पर जानें इस विधानसभा चुनाव के सबसे सटीक और तेज परिणाम.
ABP News Bureau
Last Updated:
23 May 2019 11:06 AM
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7.94 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसमें महिलाओं की संख्या 4 लाख से अधिक है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, नेशनल पिपल्स पार्टी (एनपीपी), पीपीए और जेडीएस पार्टी के बीच है.
शुरुआती रुझानों में राज्य की 7 सीटों पर बीजेपी आगे, 1 सीट पर जेडीयू की बढ़त. राज्य में हैं कुल 60 विधानसभा सीट हैं.
बैकग्राउंड
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दिन संपन्न हुआ. राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं. यहां वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और पेमा खांडू मौजूदा मुख्यमंत्री हैं.
60 सीटों वाली यहां की विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के पास 48, नेशनल पीपुल्स पार्टी के पास 7, कांग्रेस के पास 3 और अन्य के खाते में 2 सीटें हैं. यहां भी मतों की गिनती सुबह के आठ बजे से शुरू हो जाएगी. चुनाव की सबसे सटीक और तेज जानकारी के लिए एबीपी न्यूज के साथ जुड़े रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -