विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2019: दंतेवाड़ा में कांग्रेस की देवती कर्मा ने BJP की ओजस्वी मंडावी को करीब 11 हजार वोटों से हराया
उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और त्रिपुरा में 23 सितंबर को विधानसभा उपचुनाव हुए थे. छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस की देवती वर्मा ने बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को करीब 11 हजार वोटों से हर दिया है.
ABP News Bureau
Last Updated:
27 Sep 2019 05:08 PM
केरल में पाला विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ विजयी रहा है. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ का कब्जा था. एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी कप्पेन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलिक्कुनेल को नजदीकी मुकाबले में हरा दिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता कप्पेन ने केरल कांग्रेस (एम) के नेता पुलिक्कुनेल को 2,943 वोटों से हरा दिया है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. कांग्रेस की देवती कर्मा ने बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को करीब 11 हजार वोटों से हरा दिया है. 23 सितंबर को मतदान हुआ था. बीजेपी विधायक भीमा मंडावी नक्सली हमले में मारे गए थे जिसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली हुई थी.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस का लीड बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा अब यहां से 8 हजार मतों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी की ओजस्वी मंडावी हैं.
यूपी के साथ ही त्रिपुरा विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी लीड कर रही है. यहां से पार्टी उम्मीदवार मिनी मजूमदार16,848 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीएम उम्मीदवार हैं.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस कैंडिडेट देवती कर्मा 6200 वोटों से आगे चल रही हैं. यहां दूसरे स्थान पर बीजेपी की कैंडिडेट ओजस्वी कर्मा हैं. बता दें कि दंतेवाड़ा सुरक्षित सीट है.
केरल के पाला विधानसभा सीट उपचुनाव में एलडीएफ प्रत्याशी मणि सी कप्पन ने जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले इस विधानसभा सीट से वह लगातार तीन बार से हारते आ रहे थे. पाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव पूर्व वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के नेता के एम मणि के निधन के बाद 23 सितंबर को कराया गया था. बता दें कि कप्पन एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर और मूवी डायरेक्टर हैं. उन्होंने 25 से अधिक फिल्मों में अभिनय भी किया है.
हमीरपुर में बीजेपी के युवराज सिंह 14 राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद एसपी कैंडिडेट मनोज कुमार प्रजापति से आगे चल रहे हैं. युवराज सिंह को अभी तक 27 हजार जबकि मनोज कुमार प्रजापति को 19 हजार वोट अब तक मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस कैंडिडेट देवती कर्मा बीजेपी की कैंडिडेट ओजस्वी कर्मा से 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इसी तरह यूपी में हमीरपुर की बात करें तो यहां बीजेपी के युवराज सिंह समाजवादी पार्टी के कुमार प्रजापति से आगे चल रहे हैं.
बैकग्राउंड
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -