नई दिल्ली: कल यानी 21 जून दिन मंगलवार को अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस है और इससे पहले रविवार शाम को बाबा रामदेव ने राजपथ को योगपथ बना दिया. राजपथ पर कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ हजारों की संख्या में लोग योगाभ्यास के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम में कैलाश खेर और बाबुल सुप्रियो के गीत पर बाबा रामदेव भी खूब झूमे.
इस दौरान राजपथ पर करीब 30 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे तो वहीं मंच पर बाबा रामदेव समेत कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. 21 जून दिन मंगलवार को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योगभ्यास में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में कैलाश खेर ने अपनी मधुर आवाज से समा बांध दिया.
आपको बता दें कि ये नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि ये राजपथ नहीं योगपथ है. दूर-दूर योग की मुद्रा में बैठे लोग ही नजर आ रहे थे. बाबा रामदेव के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, सांसद मीनाक्षी लेखी और मनोज तिवारी जैसे लोगों ने भी योग की प्रैक्टिस की. इस मौके पर बाबा रामदेव ने सूर्य नमस्कार का विरोध कर रहे मुस्लिमों को संदेश भी दिया.
योग को लेकर इतना उत्साह देखकर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्लीवालों की जमकर तारीफ की. बाबा रामदेव में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि योग दीवाली जैसा त्योहार बन गया है.
राजपथ पर योग रिहर्सल में केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली भी पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने योगाभ्यास तो नहीं किया लेकिन योग के फायदे जरूर बताए. राजपथ पर रविवार शाम को हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे. भला कैलाश खेर, मनोज तिवारी और बाबुल सुप्रियो जैसे तीन-तीन गायक मंच पर हों और माइक ना थामें ऐसा कैसे हो सकता है.
अब सबको इंतजार है कल का जब पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ योग के जरिए रोग भगाने के अभियान में शामिल होगी.
‘ओम’ के उच्चारण से किसी का धर्म नहीं बदलता: रामदेव
योग के दौरान ‘ओम’ के उच्चारण और ‘सूर्य नमस्कार’ करने को लेकर कुछ समुदायों के विरोध के बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि इनसे किसी का धर्म नहीं बदलता है और इनकी प्रकृति ‘‘धर्मनिरपेक्ष तथा वैश्विक है.’’
रामदेव ने कहा कि कल दुबई में आयोजित योग शिविर में वहां आये लोगों को विकल्प दिया गया कि वे ‘ओम’ या ‘आमेन’ कह सकते हैं और उन्होंने ‘आमेन’ के स्थान पर ‘ओम’ कहना पसंद किया. इस योग शिविर में शाही परिवार के सदस्यों के अलावा हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों ने हिस्सा लिया.
राजपथ पर आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित योग कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘आध्यात्मिक’’ भावना महसूस किया. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रियों एम. वैंकैया नायडू, अरूण जेटली और बाबुल सुप्रियो के अलावा भाजपा सांसदों मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी और विजय गोयल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
बड़ा एफएमसीजी एम्पायर खड़ा करने वाले रामदेव ने कहा कि अगले तीन सालों में पतंजली आयुर्वेदिक दवाओं का जीवों और मनुष्यों पर परीक्षण करेगी तथा योग का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए संस्था 500 करोड़ रूपए का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा गायों से जुड़े अनुसंधान पर अतिरिक्त 500 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.
रामदेव ने कहा, ‘‘मैं दुबई गया और वहां लोगों से ओम का उच्चारण कराया, सूर्य नमस्कार करवाया. सूर्य नमस्कार कराने के दौरान मैंने कुछ मुसलमानों को अपने साथ रखा और कहा कि यदि सूर्य नमस्कार से उनका धर्म बदलता हो तो वे ऐसा ना करें. किसी का धर्म नहीं बदला. योग धार्मिक गतिविधि नहीं है, बल्कि धर्मनिरपेक्ष और वैश्विक गतिविधि है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा कि योग करने के दौरान आप ‘आमेन’ या ‘ओम’ कह सकते हैं, लेकिन कई लोगों और ज्यादातर मुसलमानों से ‘आमेन’ के स्थान पर ‘ओम’ कहा.. उन्होंने कहा कि ओम के उच्चारण से उन्हें मानसिक शांति मिली.’’ उन्होंने दावा किया कि राजपथ पर इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दीं.
योग दिवस पर करीब एक लाख कार्यक्रम होंगे: जितेन्द्र सिंह
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज बताया कि 21 जून को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश में एक लाख से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन होना तय है.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन एक दर्जन से भी ज्यादा सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर देश भर में 1,00,260 कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर 10 जगहों.. वाराणसी, इंफाल, जम्मू, वड़ोदरा, लखनउ, बेंगलुरू, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, शिमला और होशियारपुर में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे.
राजपथ पर संगीत की धुन पर योगगुरु रामदेव ने करवाया योगाभ्यास
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Jun 2016 01:23 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -