आधी रात को बवाल के बाद BHU दो अक्टूबर तक बंद, देखें क्या कहती हैं तस्वीरें
सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ एक बर्बर सरकार ही लाठियों से लैस पुरूष पुलिसकर्मियों का छात्राओं के खिलाफ इस्तेमाल करती है. भाजपा-आरएसएस विद्यार्थियों से इतने डरे हुए क्यों हैं?’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीएचयू में हुए हंगामें पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ''‘बीएचयू की छात्राओं पर बर्बर लाठी चार्ज की मैं निंदा करता हूं. उनकी मांग केवल सुरक्षा थी, क्या यह मांग अनुचित थी?’’
छात्राओं के बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र भी मैदान में उतर आए हैं. लड़कों का आरोप है कि BHU कैंपस में वाई-फाई बंद कर दिया गया है. इसका विरोध करते हुए लड़के जब वीसी के घर के पास प्रदर्शन करने पहुंचे तो उन्हें भगा दिया गया. लड़कों का आरोप है कि लड़कियों के साथ साथ लड़कों के हॉस्टल भी खाली कराए जा रहे हैं.
बीएचयू में हुए हंगामे पर वीसी की पहली प्रतिक्रिया आयी है. वीसी गिरीश चंद्र ने कहा है कि विगत कुछ दिनों से कुछ ऐसे तत्व जो इस विश्वविद्यालय के विजन, अप्रोच और ऑब्जेक्टिव से इस्तेफाक नहीं रखते, इसकी छवि खराब करने का काम किया है. लेकिन मुझे अपने विद्यार्थियों पर गर्व है उन्होंने इसे अस्वीकार किया है. बड़ी मात्रा में बाहर से लोग आए जिन्होंने इस आंदोलन को हवा देने की कोशिश की.
छात्राओं की मांग है कि वीसी सार्वजनिक रूप से सामने आकर सुरक्षा का आश्वासन दें. जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा है कि पांच लड़कियों का दल आकर वीसी से बात कर सकता है.
स्थिति बिगड़ते देख रात 3.30 बजे प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में वीसी भी शामिल हुए. बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. महिला महाविद्यालय के दरवाजे को कंटीली तार से बंद कर दिया गया.
हालात को मद्देनजर रखते हुए दो अक्टूबर तक विश्वविद्यालय को बंद रखने का फैसला किया गया है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
बानरस हिन्दू विश्व विद्यालय में कल रात बवाल मच गया. तीन दिन से सुरक्षा को लेकर आंदोलन कर रही छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भांजी. ये लड़कियां विश्वविद्यालय के वीसी से मिलने उनके घर जा रही थीं. इसी दौरान पुलिस की छात्राओं से झड़प हो गयी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -