Maharashtra, Haryana Opinion Poll: दोनों राज्यों में बन सकती है BJP की सरकार, सत्ता बचाने में होगी कामयाब
LIVE
Background
महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनावः महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. आज चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने आज एलान किया है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और दीवाली से पहले-पहले 24 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ-साथ 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर भी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे.
इस समय बड़े सवाल ये हैं कि कश्मीर में 370 हटाने का असर क्या इन चुनावी राज्यों में दिखेगा? देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी मुद्दा बन पाएगी? क्या राम मंदिर की हवा बहेगी और लोग उसके नाम पर वोट करेंगे? क्या बीजेपी इन राज्यों में अपनी सत्ता को जारी रख पाएगी क्योंकि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही जगहों पर बीजेपी की सरकार है? चुनाव से पहले अपने ओपिनियन पोल में आपका चैनल एबीपी न्यूज़ इन सारे सवालों का जवाब लेकर आने वाला है.
एबीपी न्यूज के लिए C VOTER ने इन दोनों राज्यों में वोटरों का मूड जाना है. इस ओपिनियन पोल में हरियाणा के 3793 और महाराष्ट्र के 4855 लोगों की राय ली गई है. दोनों राज्यों में ओपिनियन पोल 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच किया गया है.

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. आयोग के मुताबिक 21 अक्टूबर को राज्य में वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
Opinion Poll: सीएम की पहली पसंद बने मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा दूसरे नंबर पर

दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ओपिनियन पोल में महज़ 12.6 फीसद लोगों ने मुख्यमंत्री की पसंद माना. इसके बाद सीएम की पसंद के तौर पर तीसरे नंबर पर जननायक जनका पार्टी (जेजेपी) के लीडर दुष्यंत चौटाला हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

