IN PICS: ब्रिटिश खिलाड़ी ने दिखाई सरदार सिंह के साथ निजी पलों की तस्वीरें
अर्शपाल ने सरदार के साथ निजी संबधों से संबधित कई फोटोग्राफ भी लैपटॉप के जरिए दिखाए, जिनमें वह खुद सरदार के साथ हैं. इसके साथ वह फोटोग्राफ भी दिखाया, जिसमे सरदार ने एक टूर्नामेंट में जीत के बाद अपना गोल्ड मेडल उसके गले मे डाला हुआ था, जिसमें सरदार सिंह उनके साथ खड़े थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘अगस्त 2014 में हमारी सगाई भी हुई थी. सरदार सिंह मुझे एक गुरद्वारे भी ले गए जहां उन्होंने मुझसे शादी का वादा किया.’
सरदार सिंह हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं. 2008 के अजलानशाह टूर्नामेंट में पहली बार टीम का नेतृत्व करके देश के सबसे युवा हॉकी कप्तान बने. भारत सरकार ने 2012 में सरदार सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया. साल 2015 में सरदार सिंह को नागरिक सम्मान पद्म श्री भी प्रदान किया गया.
अर्शपाल ने का कहना है ‘मैं सरदार सिंह से अगस्त 2012 में लंदन ओलिम्पिक के दौरान मिली थी. उसके बाद हमारे बीच बातचीत होने लगी. हम एक दूसरे को अच्छे से जानने लगे और लिव इन में रहने लगे.’
इस सारे मामले के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में फरवरी को खेले गए हाकी लीग के दौरान सरदार सिंह को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी. जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोप से इनकार कर दिया था. हलांकि उन्होंने यह माना था कि आरोप लगाने वाली लड़की उनकी केवल दोस्त है.
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली ब्रिटिश खिलाड़ी अर्शपाल कौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निजी पलों की सभी तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं हैं.
अर्शपाल ने बताया ‘मैं हॉकी खिलाड़ी हूं और ब्रिटेन की अंडर-19 महिला हॉकी टीम से खेल चुकी हूं. मेरे पिता ब्रिटेन में हॉकी कोच रहे हैं. मैं सरदार सिंह से इस मुद्दे पर समझौते के पक्ष में नही हूं.’
अर्शपाल ने आगे कहा कि अगर वह केवल उनकी एक दोस्त होती तो उनके साथ करवा चौथ? जन्मदिन? परिवार वालों ? जन्मदिन ? पर दिखाई देती.
अर्शपाल कौर ने ये भी कहा ‘जुलाई 2015 में बेल्जियम एंटर्व्प में वर्ल्ड हॉकी लीग के दौरान सरदार सिंह ने मेरा हैरेसमेंट किया और मैं प्रेग्नेंट हुई. उन्होंने मुझे अबॉर्शन करने को कहा.’
अर्शपाल कौर ने सरदार सिंह की तरफ से लगाए गए आरापों को खारिज करते हुए कहा कि वह उनकी केवल दोस्त नही थी ब्लकि उनके संबध इससे कई ज्यादा थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -