By-Election Results 2019 Live Updates:पुडुचेरी के कामराज नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत
Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे. वोटों की गिनती जारी है. सबसे तेज नतीजे के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है और कांग्रेस के राजमन बेंजाम अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप से 7336 वोटों से आगे चल रहे हैं. जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि नौवें राउंड में अभी तक की गिनती में बेंजाम को 32,990 मत और कश्यप को 25,654 वोट मिले हैं.
राधनपुर (पाटन जिले) सीट पर ओबीसी नेता एवं भाजपा प्रत्याशी अल्पेश ठाकुर कांग्रेस के रघु देसाई से 3,000 मतों से पीछे चल रहे हैं. बायड (अरवाली) सीट पर भाजपा प्रत्याशी धवलसिंह झाला कांग्रेस के जशु पटेल से 6,600 मतों से पीछे चल रहे हैं.अहमदाबाद की अमराईवाडी सीट पर कांग्रेस के धर्मेंद्र पटेल भाजपा के जगदीश पटेल से 200 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. थराद (बनासकांठा), खेरालु (मेहसाणा) और लुणावाडा (महिसागर) में भाजपा प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : बीजेपी के विशाल नेहरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार को हरा कर धर्मशाला सीट पर जीत दर्ज की. पहले चरण की गिनती के बाद, धर्मशाला में विशाल नेहरिया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय इंदर करन से 1,187 मतों से आगे चल रहे थे.
तेलंगाना में हुजूरनगर विधानसभा उप चुनाव के शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ टीआरएस विपक्षी कांग्रेस से आगे चल रही है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण की मतगणना पूरी होने के बाद टीआरएस उम्मीदवार शानंपुडी सैदी रेड्डी अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की एन पद्मावती रेड्डी पर करीब 4,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.राज्य कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी के इस्तीफे के बाद इस उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा को फिलहाल बढ़त मिली हुई है. राज्य के एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्टी धर्मशाला और पच्छाद दोनों ही सीट पर आगे चल रही है.पहले चरण की गिनती के बाद, धर्मशाला में भाजपा के विशाल नेहरिया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विजय इंदर करन से 1,187 मतों से आगे चल रहे हैं.
गुजरात के 6 सीटों के रूझान आए हैं जिसके मुताबिक 3 पर बीजेपी आगे, 3 पर कांग्रेस आगे, राधननगर से अल्पेश ठाकुर पीछे चल रहे हैं, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे.गुजरात में बनासकांठा जिले के थराड में, पाटन के राधनपुर, मेहसाना में खेरालु, अरवल्ली के बयाड में, अहमदाबाद के अमराइवाड़ी और महिसागर की लुनावाड़ा सीट पर उपचुनाव हुआ था. जिसके लिए वोटों की गिनती की जा रही है.
पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जलालाबाद और फगवाड़ा सीट पर आगे चल रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बीजेपी क्रमश: दाखा और मुकेरियां सीट पर आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में फगवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बीजेपी उम्मीदवार राजेश बाघा से 761 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव में पोस्टल वोटों की गिनती में लोजपा के प्रिंस राज कांग्रेस के डा.अशोक कुमार से आगे चल रहे हैं. बिहार की पांच विधानसभा सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर में मतगणना जोर शोर से चल रही है.
गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर विधानसभा सीट शामिल हैं.
बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट शामिल हैं.
बैकग्राउंड
Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने आसानी से सत्ता हासिल करने का दावा किया है. वहीं हरियाणा में भी बीजेपी ने जीत का दावा किया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. एक्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के आसानी से सत्ता हासिल करने की संभावना जताई गई है. मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है. पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी. 21 अक्टूबर को 61.13 फीसदी वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा कोल्हापुर की करवीर सीट पर 83.93 फीसदी मतदान हुआ जबकि सबसे कम दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में 40.11 प्रतिशत मतदान हुआ.
हरियाणा विधानसभा चुनाव
राज्य की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को अपनी सत्ता बरकरार रहने की उम्मीद है और एग्जिट पोल से उसकी इन उम्मीदों को और बल मिला है जिनमें बीजेपी की आसान जीत का अनुमान जताया गया है. वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी. राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है और गुड़गांव के बादशाहपुर खंड़ में एक अतिरिक्त केन्द्र बनाया गया है जिनमें बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र थे. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की आसान जीत का अनुमान जताया गया है लेकिन एक ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबले की संभावना जतायी है जबकि जननायक जनता पार्टी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. हरियाणा में 68 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. इस बार 105 महिलाओं समेत 1,169 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
उपचुनाव
महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें भी आज सामने आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु होगी. इन सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में करीब 56.84 फीसदी मतदान हुआ. महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे.
यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें गंगोह, रामपुर, इगलास(सुरक्षित), लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ, जैदपुर(सु), जलालपुर, बलहा (एससी) और घोसी सीट शामिल हैं.
गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें अमराईवाड़ी, खेरालू, थराद, लुणावाडा, बयाड और राधनपुर विधानसभा सीट शामिल हैं.
बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट शामिल हैं.
असम की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया विधानसभा सीट शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश की दो (धर्मशाला और पच्छाद), तमिलनाडु की दो (विक्रवंदी और नानगुनेरी), पंजाब की चार (फगवाड़ा, जलालाबाद, मुकेरियां और दाखा), केरल की पांच (तिरुवनंतपुरम, अरूर, कोन्नी, एर्नाकुलम और मंजेश्वरम), सिक्किम की तीन (पोकलोक कामरंग, गंगटोक और मरताम-रुमटेक), राजस्थान की दो (झुंझुनूं की मंडावा और नागौर की खींवसर), अरूणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम, मध्य प्रदेश की झाबुआ, ओडिशा में बारगढ़ जिले की बीजेपुर, छत्तीसगढ़ की चित्रकूट, पुडुचेरी की कामराजनगर, मेघालय की शेल्ला और तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे.
यह भी पढ़ें-
ABP News पर देखें महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के सबसे तेज नतीजे, जानें- कैसे और कहां देख सकते हैं LIVE Election Result
हरियाणा चुनाव: नतीजों के साथ तय होगा हुड्डा समेत इन दिग्गज नेताओं का भविष्य
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव: चुनावी नतीजे तय करेंगे फडणवीस और खट्टर का कद
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -