एक्सप्लोरर

CBI Vs ममता LIVE: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय को गोपनीय रिपोर्ट भेजी

LIVE

CBI Vs ममता LIVE: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय को गोपनीय रिपोर्ट भेजी

Background

कोलकाता: चिट फंड मामले में एक देश को हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. कोलकाता में जो हाईवोल्डाज ड्रामा हुआ उसे देश में बरसों तक याद रखा जाएगा. देश की दो जांच एंजेसियां आमने-सामने आ गईं. कल सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर छापा मारने पहुंची.  देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारियों को ना सिर्फ जांच करने से रोका गया बल्कि उन्हें हिरासत में लिया गया. सिर्फ इतना ही नहीं विधाननगर पुलिस ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बने सीबीआई दफ्तर को भी अपने कब्जें में लिया. हालांकि बाद में सीबीआई अधिकारियों को छोड़ दिया गया.

सीबीआई जाएगी सुप्रीम कोर्ट, टीएमसी करेगी प्रदर्शन
टीएमसी आज पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करेगी ही वहीं बीजेपी भी ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. वहीं सीबीआई आज सुबह साढ़े 10 बजे ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाएगी. ममता दोपहर एक बजे धरना स्थल पर ही कैबिनेट की बैठक लेने वाली हैं. जिस जगह ममता बनर्जी का धरना चल रहा है वहां भारी संख्या में संमर्थक मौजूद हैं. इसके साथ ही खुद पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी ममता बनर्जी के साथ धरना में मौजूद है. टीएमसी समर्थकों ने रात में जोरदार नारेबाजी भी की.

ममता का आरोप- डोभाल के इशार पर हो रहा है सबकुछ
सीबीआई के छापे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नपर राजीव कुमार के घर पहुंची. उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर सीबीआई और मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीबीआई जो भी काम कर रही है वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इशारे पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार दुनिया के बेस्ट अधिकारी हैं. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बदले की भावना से काम कर रहे हैं. इसके बाद ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल के सामने धरने पर बैठ गईं.

ममता के समर्थन में विपक्ष एकजुट, राहुल बोले- कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. वहीं बीजेपी कह रही है ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचारियों को बचा रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी से बात की है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''आज रात ममता दी से बात की और उनसे कहा कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बंगाल में जो कुछ भी हुआ है वो बीजेपी और मोदी द्वारा भारतीय संस्थाओं पर किए जा रहे कठोर हमले का हिस्सा है. इन फासीवादी ताकतों को हराने के लिए पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा होगा.”

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''ममता दीदी से बात की है और उनके साथ खड़े रहने की बात कही है. मोदी-शाह की जोड़ी पूरी तरह अलोकतांत्रिक हो चुकी है.'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ममता को फोन कर समर्थन दिया. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''बीजेपी हर तरह से सत्ता में रहना चाहती है. उसे हार से इतना डर लग रहा है कि वो सीबीआई को इलेक्शन एजेंट की तरह इस्तेमाल कर रही है. ये पूरी तरह अलोकतांत्रिक और संविधान के खिलाफ है. हमारी मांग है कि सीबीआई को राजनैतिक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जाना बंद हो.''.

फोन से विधानसभाा को संबोधित करेंगी ममता बनर्जी
कोलकाता में आज विधानसभा सत्र है, ममता सरकार को राज्य का बजट पेश करना है लेकिन ममता बनर्जी अब विधानसभा नहीं जाएंगी. जानकारी के मुताबिक फोन से ही विधासनभा को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी घटना स्थल पर ही कैबिनेट की बैठक भी करेंगी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए संसद में आज का दिन बेहद हंगामेदार होने के आसार हैं.

सीबीआई राजीव कुमार से क्यों पूछताछ करना चाहती थी?
सीबीआई शारदा चिट फंड मामले में कुछ अहम फाइलों और दस्तावेजों के गायब होने के सिलसिले में कुमार से पूछताछ करना चाहती है. राजीव कुमार ना तो पेश हो रहे थे और ना ही सीबीआई की तरफ से जारी नोटिसों का जवाब नहीं दे रहे थे. राजीव कुमार ने नेतृत्व में ही शारदा चिट फंड केस की जांच हो रही थी. राजीव कुमार की एसआईटी पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. उन पर घोटाले से जुड़े खास लोगों को बचाने का भी आरोप है.

क्या था चिट फंड घोटाला?
पश्चिम बंगाल में चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने लोगों को ठगने के लिए कई लुभावने ऑफर दिए थे. जैसे 15 महीने में पैसे दोगुने करने का सपना दिखाना. चार कंपनियों के तहत इस तरह की स्कीम पेश की गईं. जब लौटाने की बारी आई तो दफ्तरों पर ताले लग गए. कथित तौर पर 2460 हजार करोड का ये घोटाला अप्रैल 2013 में सामने आया था. शारदा समूह पर 10 लाख से ज्यादा निवेशकों को ठगने का आरोप है.

घोटाले का टीएमसी कनेक्शन क्या है?
इस मामले में प्रमोटर सुदीप्त सलाखों के पीछे हैं. ये मामला तब और गर्म हुआ जब टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष का नाम आया. कुणाल घोष इस मामले में करीब तीन साल जेल में रहे फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. कुणाल घोष इस मामले में टीएमसी के बड़े नेताओं पर आरोप लगा चुके हैं. हीं शारदा चिट फंड जांच के वक्त राजीव कुमार एसआईटी के अध्यक्ष थे. फिलहाल वो कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद पर हैं.

राजीव कुमार के खिलाफ हमारे सबूत है, गिरफ्तारी के लिए वारंट की जरूरत नहीं: सीबीआई
सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने एबीपी न्यूज़ से कहा है, ''हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई की. उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया कि कल सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जा रही है. उनके मुताबिक कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए उन्हें किसी वारंट की ज़रूरत नहीं थी.'' नागेश्वर राव ने कहा, ''सीबीआई ने स्थानीय पुलिस को बताया था लेकिन उन्होंने मदद नहीं की. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने सारे तथ्य रखेंगे. राजीव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.

15:56 PM (IST)  •  04 Feb 2019

बंगाल के मसले पर विरोधी दलों की बैठक शाम 4.30 बजे संसद भवन में होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी .यह बैठक ग़ुलाम नबी आजाद के कमरे में होगी.
15:11 PM (IST)  •  04 Feb 2019

ममता बनर्जी ने कोलकाता के मेट्रो सिनेमा के सामने धरनास्थल से फोन पर किसानों के सम्मेलन को संबोधित किया जो नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठकर लाउडस्पीकर पर ममता का संबोधन सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की नींद “छीन” ली है. उन्होंने दावा किया कि आम चुनावों से पहले उनके साथ धोखा किया जा रहा है.
14:59 PM (IST)  •  04 Feb 2019

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता सौमित्र खान ने लोकसभा में रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार संविधान के विरुद्ध काम कर रही है. पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर जीतकर लोकसभा में पहुंचे खान ने शून्यकाल में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ भी संवैधानिक तरीके से नहीं हो रहा है और वहां कुछ भी सही नहीं चल रहा है.
14:57 PM (IST)  •  04 Feb 2019

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकसभा चुनावों से पहले अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शीर्ष जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है.
14:45 PM (IST)  •  04 Feb 2019

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा तैयार की गई गोपनीय रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई. आज सुबह गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया था कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है.
Load More
New Update
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
Salman Khan Airport: हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक; इस दिग्गज के आस-पास भी नहीं सचिन-विराट
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

ABP News: दिल्ली टू मुंबई...गणपति की शानदार विदाईArvind Kejriwal News: सीएम पद छोड़ने के बाद केजरीवाल के लिए बंद हो जाएंगी ये सुविधाएं! | ABP NewsBharat Ki Baat Full Episode: 10 साल का सूखा खत्म हो पाएगा...7 वादों से चुनाव पलट जाएगा? | ABP NewsSandeep Chaudhary: One Nation One Election को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ ? | ABP News | NDA | Congress

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
लेबनान में PM और राष्ट्रपति 'कागजी शेर,' असली ताकत कैसे रहती है हिजबुल्लाह के पास? समझिए
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बारिश करा रही सर्दी का एहसास, पारा 5 डिग्री गिरा, 24 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
Salman Khan Airport: हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
हैवी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, दिखा स्टाइलिश अवतार
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक; इस दिग्गज के आस-पास भी नहीं सचिन-विराट
119 साल पहले किया डेब्यू, 29 साल खेला क्रिकेट और जड़ दिए 199 शतक
Video: जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए जवाब
इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए जवाब
तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
Edible Oil Rate: त्योहारों में ना बढ़ें खाने के तेल के दाम, सरकार ने कर दिया इसका इंतजाम
त्योहारों में ना बढ़ें खाने के तेल के दाम, सरकार ने कर दिया इसका इंतजाम
Embed widget