Chhattisgarh (CG) Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ में अब भी कायम है रमन सिंह का जलवा, पूर्ण बहुमत के साथ बन सकती है बीजेपी सरकार
LIVE
Background
Chhattisgarh (CG) Assembly Election Exit Poll: छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को और 20 नवंबर को मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीटों के लिए मत डाले गए. दोनों चरणों को मिलाकर कुल 1269 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ पर जानिए राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राज्य के 76 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
राज्य की 90 सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 सालों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है. वहीं, लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है.