Chhattisgarh Election Results 2019: छत्तीसगढ़ में BJP की शानदार जीत
LIVE
Background
आज 17वें लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. लगभग 40 दिनों तक चले सात चरणों के चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी ये आज साफ हो जाएगा. एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्ज़िट पोल में छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी को छह सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था जबकि कांग्रेस के खाते में पांच सीटें जाती नज़र आ रही थी. हालांकि आज मतगणना के बाद हकीकत सभी के सामने होगी कि किसकी झोली में कितने सीटें जा रही हैं.
आपको बता दें कि साल 2014 में बीजेपी ने इस राज्य में 11 में से 10 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था, जबकि कांग्रेस केवल एक ही सीट जीत पाई थी. लेकिन इस बार अनुमान लगाया गया है कि दोनों पार्टियो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
पिछली विधानसभा के नतीजे क्या रहे थे?
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सभी को चौंकाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की. इस चुनाव में कांग्रेस को 68 सीटें मिली. जबकि सत्ताधारी बीजेपी इस चुनाव में केवल 15 सीटें ही ला पाई. मायावती और जोगी के गठबंधन को सात सीटें मिली थी.
2014 में वोट प्रतिशत क्या रहे थे?
बीजेपी को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 49.7 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस को 39.1 प्रतिशत वोट मिले थे.