Chhattisgarh Election Results 2019: छत्तीसगढ़ में BJP की शानदार जीत
साल 2014 में बीजेपी (BJP) ने इस राज्य में 11 में से 10 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था, जबकि कांग्रेस (Congress) केवल एक ही सीट जीत पाई थी. लेकिन इस बार अनुमान लगाया गया है कि दोनों पार्टियो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
ABP News Bureau
Last Updated:
24 May 2019 12:17 AM
सरगुजा से बीजेपी के रेणुका सिंह सरुता 1 लाख 57 हजार 364 वोटों से आगे चल रही हैं. राजनंद गांव से बीजेपी उम्मदीवार संतोष पाण्डेय 1 लाख 11 हजार 432 वोटों से आगे चल रहे हैं.
दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी की सीट से 3 लाख 66 हजार 873 वोटों से आगे चल रहे हैं. सूबे की राजधानी रायपुर से सुनील कुमार सोनी 3 लाख 21 हजार 757 वोटों से आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज 39812 से आगे है. वहीं बिलासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण साओ 1 लाख 38 हजार 650 वोटों से आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भले ही दमदार प्रदर्शन करके बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया हो, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक दफा फिर दमदार वापसी की है. 11 सीटों में से बीजेपी नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रस को सिर्फ दो सीटों पर ही बढ़त है.
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भले ही दमदार प्रदर्शन करके बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया हो, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक दफा फिर दमदार वापसी की है. 11 सीटों में से बीजेपी नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रस को सिर्फ दो सीटों पर ही बढ़त है.
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के रुझान आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी आठ सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस अब तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के रुझान आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी आठ सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस अब तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में शुरूआती रुझानों में बीजेपी पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस पांच और बीजेपी चार सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आने शुरु हो जाएंगे. कांग्रेस ने पिछले साल के आखिर में यहां प्रचंड जीत हासिल की है, ऐसे में उनको जीत की उम्मीद है. जबकि बीजेपी भी 2014 के आंकड़े को दोहराने का दम भर रही है.
बैकग्राउंड
आज 17वें लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. लगभग 40 दिनों तक चले सात चरणों के चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी ये आज साफ हो जाएगा. एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्ज़िट पोल में छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी को छह सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था जबकि कांग्रेस के खाते में पांच सीटें जाती नज़र आ रही थी. हालांकि आज मतगणना के बाद हकीकत सभी के सामने होगी कि किसकी झोली में कितने सीटें जा रही हैं.
आपको बता दें कि साल 2014 में बीजेपी ने इस राज्य में 11 में से 10 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था, जबकि कांग्रेस केवल एक ही सीट जीत पाई थी. लेकिन इस बार अनुमान लगाया गया है कि दोनों पार्टियो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
पिछली विधानसभा के नतीजे क्या रहे थे?
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सभी को चौंकाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की. इस चुनाव में कांग्रेस को 68 सीटें मिली. जबकि सत्ताधारी बीजेपी इस चुनाव में केवल 15 सीटें ही ला पाई. मायावती और जोगी के गठबंधन को सात सीटें मिली थी.
2014 में वोट प्रतिशत क्या रहे थे?
बीजेपी को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 49.7 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस को 39.1 प्रतिशत वोट मिले थे.