Chhattisgarh Election: दूसरे चरण की 72 सीटों पर वोटिंग आज, 9 मंत्रियों और जोगी परिवार की किस्मत का होगा फैसला
Chhattisgarh Election Voting: दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए 19,000 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है, और इसमें हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली जाएगी. साथ ही एक लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.
बैकग्राउंड
Chhattisgarh Election 2018: छत्तीसगढ़ में दूसरे व अंतिम चरण के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर आज मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में मतदाता जिन 1,079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे उनमें कसडोल सीट से विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और रमन मंत्रिमंडल के नौ सदस्य...रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, भिलाई से प्रेम प्रकाश पांडेय, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर और नवागढ़ से दयालदास बघेल शामिल हैं. मतदाता अंबिकापुर से विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, पाटन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, सक्ति से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण से सांसद ताम्रध्वज साहू, मरवाही से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और कोटा से उनकी पत्नी रेणु जोगी के भाग्य का भी फैसला करेंगे.
मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर उतरी है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य में इस दफा चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है. जिसमें एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है, तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और मायावती नीत गठबंधन राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर सामने आया है.
सभी 72 सीटों पर सुबह आठ बजे से वोट डाले जाएंगे और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. यहां 77 लाख से ज्यादा पुरुषों और 76 लाख से ज्यादा महिलाओं सहित डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए 19,000 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है, और इसमें हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली जाएगी. साथ ही एक लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.
नक्सल प्रभावित गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिलों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहले चरण में राज्य के आठ नक्सल प्रभावित जिलों की 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हुआ था. नक्सलियों ने लोगों को चुनाव से दूर रहने की धमकी दी थी, इसके बावजूद 76.28 फीसदी मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास फिलहाल 49 सीटें, कांग्रेस के पास 38 और बीएसपी के पास एक सीट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -