राजस्थान चुनाव Manifesto War: जानें, कांग्रेस या बीजेपी में से किसने किए ज़्यादा दमदार वादे
राजस्थान में बीजेपी ने पीएम मोदी के उस वादे को दोहराया है जो उन्होंने 2014 में किया था और कहा है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी. वहीं, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी किसानों का कर्ज़ 10 दिनों में माफ करने का वादा किया है. आपको बता दें कि राजस्थान की सभी 200 सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. फिलहाल राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के नौकरी के वादे के मुकाबले कांग्रेस ने कहा कि वो शिक्षा को ऐसा बनाएगी कि युवा नौकरी के लिए सही तरीके से प्रशिक्षित हों. कांग्रेस ने वर्तमान शिक्षा का हवाला देते हुए कहा कि इसकी ऐसी हालत है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद जब छात्र नौकरियों में जाते हैं तो कंपनियों को उन्हें फिर से ट्रेनिंग देनी पड़ती है. कांग्रेस ने ये भी कहा कि उसकी सरकार आई तो हर ज़िले में महिलाओं के लिए ITI और पॉलिटेकनिकल खोले जाएंगे.
एक तरफ बीजेपी ने जहां 50 लाख रोज़गार की बात की है तो वहीं कांग्रेस ने महिलाओं की शिक्षा को मुफ्त बनाने का वादा किया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम 'राजस्थान गौरव संकल्प- 2018' दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि 250 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड गांव को दिये जाएंगे. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ''अगले पांच सालों में 50 लाख जॉब प्राइवेट सेक्टर में पैदा किये जाएंगे. जिससे की युवाओं को रोजगार मिल सके.''कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में जन भावनाओं को शामिल करने का यह ‘राहुल मॉडल’ है और घोषणापत्र के लिए लगभग दो लाख सुझाव मिले. गहलोत ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं.
एक तरफ बीजेपी ने जहां शिक्षित बेरोज़गारों को 5 हज़ार का भत्ता देने का वादा किया है तो वहीं कांग्रेस ने 3500 रुपए का भत्ता देने का वादा किया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम 'राजस्थान गौरव संकल्प- 2018' दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि 250 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड गांव को दिये जाएंगे. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ''अगले पांच सालों में 50 लाख जॉब प्राइवेट सेक्टर में पैदा किये जाएंगे. जिससे की युवाओं को रोजगार मिल सके.''कांग्रेस ने भी अपने घोषणापत्र में युवाओं का खास ख्याल रखा है. घोषणापत्र में कहा गया है कि प्रतियोगिता परीक्षा के लिए युवाओं को किराया नहीं देना होगा. असंगठित क्षेत्र के लिए बोर्ड बनाया जाएगा. रोजगार के लिए आसन कर्ज दिया जाएगा.
राजस्थान में कांग्रेस के सचिन पायलट और अशोक गहलोत जैसे बड़े नेताओं ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं. पार्टी ने किसानों की कर्जमाफी और लड़कियों को जब तक वो चाहें तब तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस जीत कर आती है तो वृद्ध किसानों को पेंशन भी दिया जाएगा और परीक्षा देने जा रहे छात्रों से किराया नहीं वसूला जाएगा. आपको बता दें कि राज्य की सरकार चला रही बीजेपी ने परसों अपना घोषणा पत्रा जारी किया था और उसमें भी कई बड़े वादे किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि किसके घोषणा पत्र में है कितना दम-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -