Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पद्मावती विवाद: किसी ने दी सिर काटने तो किसी ने दी नाक काटने की धमकी
विवादित बयानों की फेहरिस्त में यूपी के मेरठ का नाम भी जुड़ गया है. अभिषेक सोम नाम के एक ठाकुर नेता ने कहा कि पद्मावती फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सिर काट कर लाने वाले को वे 5 करोड़ रुपया ईनाम में देंगे. उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर भी राजपूतों को अपमान सहन नहीं किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा बीजेपी के नेता सूरज पाल ने कहा कि वे पद्मावती फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटने वाले को वे 10 करोड़ रुपया देंगे और उसके परिवार की जरूरतों का भी ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह की भी टांग तोड़ कर उसके हाथ में दे दी जाएगी. उन्होंने मेरठ वाली धमकी की स्वागत भी किया.
करणी सेना की ओर से दीपिका पादुकोण की नाक काटने का बात भी कही गई. करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र खुद को पद्मावती का वंशज बताते हैं और पिछले काफी दिनों से फिल्म का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण की तरह नाक काटना नहीं भूले हैं और अगर उनकी मांगे ना मानी गईं तो यही किया जाएगा.
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा संजय लीला भंसाली ने न सिर्फ रानी पद्मावती की छवि धूमिल की है बल्कि सतीप्रथा के खिलाफ भारतीय कानून का भी उल्लंघन किया है. लोगों की भावनाओं का ख्याल करते हुए सेंसर बोर्ड को फिल्म पर रोक लगा देनी चाहिए. चरित्रवान रानी पद्मावती को डांस करते दिखाना इतिहास से छेड़छाड़ और भारतीय समाज का अपमान है.
इससे पहले खबरें थीं कि ये फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली है. लेकिन अब माना जा रहा है कि फिल्म 9 फरवरी को ही रिलीज होगी. खैर अगर ऐसा होता है तो फिल्म के सुपरहिट होने के चांसेज और भी ज्यादा होने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -