फोनी के उत्पात से थमा ओडिशा, तस्वीरों में देखें बर्बादी की निशानी
ओडिशा में फोनी के दस्तक देने के बाद पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल भी इसके प्रकोप से खुद को बचाने के लिये तैयारी कर रहा है. तस्वीर में एक पेट्रोल पंप का हाल.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्ला में इस चक्रवाती तूफान का ‘फोनी’ नाम दिया गया है. इसका अर्थ ‘सांप का फन’ होता है. यह नाम इसकी भयावहता के कारण पड़ा है.
रेलवे चक्रवात प्रभावित ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के लिए राहत सहायता सामग्री मुफ्त में पहुंचाएगा. रेलवे ने इस सिलसिले में दिशानिर्देश जारी किए हैं.
चक्रवाती तूफान के कारण राज्य की राजधानी भुवनेश्वर और अन्य कई इलाकों में संचार लाइनें बाधित हो गयी हैं. मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो गये हैं और कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है.
भुवनेश्वर से मिली खबर के अनुसार कई पेड़ टूटकर गिर गये हैं जिससे सड़कें बाधित हो गयी हैं. पुरी, खुर्दा और कटक जिलों में फूस के मकान और पुराने मकानों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबर है.
भुवनेश्वर हवाईअड्डा पर उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा है लेकिन उड़ानों का परिचालन शनिवार दोपहर एक बजे से शुरू होने की उम्मीद है. इसकी तैयारी की जा रही है.
चक्रवाती तूफान से प्रदेश में ग्रीष्मकालीन फसलों और बागानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
फोनी चक्रवाती तूफान से ओडिशा में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. मौसम विभाग ने तटीय राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में नहीं उतरने को कहा गया है.
फोनी चक्रवाती तूफान ने शुक्रवार को ओडिशा में दस्तक दी. इस दौरान यहां भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली प्रचंड हवा ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. इस तूफान में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. तस्वीरें में देखें इसकी भयावहता.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुरी जिले में एक किशोर सहित तीन लोगों, भुवनेश्वर और आसपास के इलाकों में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. अभी सभी जगहों से सूचना आई नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -