फोनी चक्रवाती तूफान से मच सकता है भयानक तांडव, देखें इसकी विकराल तस्वीरें
चक्रवाती तूफान की रफ्तार 170-180 या 200 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. इसके कारण ओडिशा में 8 दिन तक बारिश होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान का असर 6 घंटे तक बना रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनासा के उपग्रहों एक्वा और टेरा ने चक्रवात फोनी की उपस्थिति दर्ज की है, जो भारत के पूर्वी तट के साथ-साथ उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में मदद की अपील की है.
चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से टकरा गया है. इसके बाद से यहां लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान का राज्य के करीब दस हजार गांवों पर असर पड़ेगा. यहां देखें फोनी तूफान की विकराल तस्वीरें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोनी तूफान को लेकर बने हालात पर नजर रखे हुए हैं, वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. तूफान से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रभावित होने की आशंका है.
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राज्य में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है. लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मौके पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने रिलीफ कैंप का दौरा करने के बाद लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
फोनी चक्रवाती तूफान के चलते रेलवे ने 223 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तीन विशेष ट्रेनें लगाई गईं हैं. तूफान से निपटने के लिए NDRF की 81 टीमें भी तैनात की गईं है.
फोनी तूफान का नाम बांगलादेश ने दिया है. इसका मतलब होता है सांप. फोनी काफी खतरनाक स्तर का चक्रवाती तूफान है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने ओडिशा समेत सभी प्रभावित इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल के दीघा में तूफान के चलते तेज बारिश हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -