IN PICS: साइक्लोन वायु ने बदला रास्ता, लेकिन गुजरात में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश
इससे पहले चक्रवाती तूफान वायु का असर गुजरात में दिखना शुरू हो गया है. तेज हवा के चलते गिर-सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर परिसर का शेड उड़ गया. यहां अलर्ट के बावजूद भक्त पूजा के लिए आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भू विज्ञान मंत्रालय के अधिकारी चक्रवात के संबंध में समय पर जानकारी मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं.
गुजरात के लोगों के लिए राहत की खबर है. साइक्लोन वायु ने अब अपना रास्ता बदल लिया है और यह गुजरात के तट से नहीं टकराएगा. हालांकि, इसका असर राज्य के तटीय जिले में देखने को मिलेगा. साइक्लोन के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. यहां तस्वीरें में देखें साइक्लोन वायु पर जारी तैयारी को.
मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को बंद नहीं किया जा सकता है. हमने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह नहीं आएं. लेकिन कई सालों से आरती यहां होती है, इसे रोका नहीं जा सकता है.
वायु तूफान को लेकर अलर्ट के बावजूद सोमनाथ मंदिर बंद नहीं किया गया है. गुजरात के मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने कहा कि ये कुदरती आफत है, कुदरत ही रोक सकती है, तो कुदरत को हम क्या रोकें.
मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने आज अहमदाबाद में कहा कि गुजरात के तट से वायु चक्रवात नहीं टकराएगा. यह चक्रवात वेरावल, पोरबंदर, द्वारका के पास से गुजरेगा जिससे इन इलाकों में भारी आंधी और बारिश होगी.
केन्द्रीय भू विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मैं उन सभी परिवारों के भले की प्रार्थना करता हूं जिनके चक्रवात वायु से प्रभावित होने की आशंका है. इसके 13 जून को दोपहर में 155-156 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार वाली हवा के साथ आने की संभावना है.
एनडीआरएफ की 45 सदस्यों वाले राहत दल की करीब 52 टीमें गठित की गई हैं और सेना की दस टुकड़ियों को तैयार रखा गया है. इसके अलावा भारतीय नौ सेना के युद्धपोतों और विमानों को भी तैयार रहने को कहा गया है. पश्चिम रेलवे ने 40 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है.
सेना, वायु सेना और एनडीआरएफ की टीमें प्रदेश में तैनात हैं और तटीय जिलों में बचाव और राहत कार्यों के लिए तैयार हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने चक्रवाती तूफान की स्थिति में बचाव और बचाव के लिए जहाजों और विमानों को तैनात किया है.
मौसम विभाग की मनोरमा मोहंती ने कहा कि आज दोपहर में सौराष्ट्र तट के पास चक्रवाती तूफान वायु 135 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. इससे तटवर्ती जिले दीव, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और द्वारका प्रभावित होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -