LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला
LIVE
Background
कल मोदी कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का आधिकारिक तौर पर बंटवारा हो चुका है. अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का जिम्मा मिला है. कल ही मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हो चुकी है जिसमें किसान सम्मान निधि का दायरा बढ़ाया गया है और इसके तहत देश के सभी किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कैबिनेट में और कई फैसलों का एलान हुआ जिसके तहत किसानों के लिए पेंशन, नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत वजीफा बढ़ाया गया और छोटे कारोबारियों के लिए भी पेंशन स्कीम का एलान हुआ है.
कल कई मंत्रियों ने अपने मंत्रालय का पदभार संभाल लिया जिनमें निर्मला सीतारमण, हरसिमरत कौर बादल, पीयूष गोयल के नाम शामिल रहे. इनके अलावा कई और मंत्री आज अपने मंत्रालय का पदभार संभालेंगे. इनमें मुख्य रूप से गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है जो दोपहर में अपने कार्यभार को ग्रहण करेंगे.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के ठीक एक हफ्ते बाद अब से थोड़ी देर में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. जिसमें सीपीपी चेयरपर्सन चुना जाएगा. फिलहाल सोनिया गांधी सीपीपी चेयरपर्सन हैं. या तो उन्हें फिर से चुना जा सकता है या फिर उनकी जगह राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष बन सकते हैं..