IN PICS: जानें- कैश की तमाम दिक्कतों के बीच आप कैसे बन सकते हैं कैशलेस
पीएम मोदी का सपना है कि देश डिजिटल इंडिया बने. ज्यादातर लेनदेन कैशलेस हों. ऑनलाइन या डिजिटल तरीकों से हों. जानें आप कैसे बन सकते हैं कैशलेस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUSSD से लेनदेन- Unstructured Supplementary Service Data यानी USSD एक तरह से मोबाइल बैंकिंग की तरह ही है. बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद आप USSD के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
मोबाइल बैंकिंग से लेनदेन- इसके लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है और मोबाइल में ही बैंक का ऐप डाउनलोड करके घर बैठे मोबाइल से ही बैंक का काम कर सकते हैं.
UPI से भुगतान- Unified Payments Interface य़ानी UPI सरकारी ऐप है. ये फिलहाल तीस बैंकों से जुड़ा है. आप UPI में अपना नंबर रजिस्टर करके अपने बैंक से सीधे जुड़ सकते हैं और लेनदेन कर सकते हैं.
ई-वॉलेट से भुगतान- ये भुगतान करने का एक नया तरीका है. इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में डिजिटल वॉलेट की एप डालनी होगी. जैसे आप आपने बटुए में पैसे रखते है वैसे ही इसमें भी पहले से पैसे डालने पड़ते हैं.
बैंक कार्ड से भुगतान करना- ये तीन तरह के होते हैं. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्री पेड कार्ड.
आधार नंबर से पेमेंट- आप अपने आधार नंबर से भी डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं. दुकानदार के पास बायोमीट्रिक स्कैनर में अंगूठा लगाना होगा. ग्राहक को अपना बैंक का नाम और आधार नंबर बताना होगा और बस आपका पेमेंट पूरा. इसमें ना फोन की जरूरत है और ना इंटरनेट की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -