Desh Ka Mood: नरेंद्र मोदी हैं देश के अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री-सर्वे
LIVE
Background
देश का मूडः 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल कर केंद्र की सत्ता पर बीजेपी नीत मोदी सरकार 30 मई को दोबारा काबिज हुई. अकेले बीजेपी ने इन लोकसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की और 2014 के चुनाव से भी ज्यादा बड़ी जीत हासिल की. मोदी सरकार के 100 दिन भी पूरे हो चुके हैं और नई सरकार ने बीते कुछ दिनों में कई बड़े फैसले लिए. मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ फैसले लिए और सबसे बड़े फैसले के रूप में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. इसके अलावा तीन तलाक पर बिल पास कराकर और यूएपीए बिल को पास कराकर भी सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई.
हालांकि हाल ही में देश की आर्थिक हालात को लेकर जो खबरें आ रही हैं वो चिंता बढ़ा रही हैं और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर पिछले साल के 12 प्रतिशत मुकाबले मात्र 0.6 फीसदी रह गई है. इसके अलावा ऑटो, कोयला, उर्वरक, सीमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, होटल, ट्रेड, दूरसंचार, कृषि, उपभोक्ता उत्पाद, रियल इस्टेट, कंस्ट्रक्शन यानी निर्माण, इन सभी क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की जा रही है जो देश के आर्थिक विकास के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता दिख रहा है.
ऐसे में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में एबीपी न्यूज ने देशभर के सभी राज्यों में सर्वे कराया है और इसमें जानने की कोशिश की है कि जनता मोदी सरकार 2 के कामकाज से कितनी खुश है. इसके लिए 11308 लोगों से बात की गई और जानने की कोशिश की गई कि मौजूदा हालात में लोग कितने खुश या नाराज हैं.
Desh Ka Mood: ना इंदिरा, ना नेहरू, नरेंद्र मोदी हैं आजाद भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री
Desh Ka Mood: मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान को खत्म कर दिया और ट्रिपल तलाक कानून पास किया. इन दो फैसलों के बाद देश में ये बहस हुई कि ये मजबूत नेतृत्व का नतीजा है. एबीपी न्यूज़ ने सरकार के 100 दिनों कामकाज को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें लोगों ने बताया है कि आजाद भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.