Desh Ka Mood: नरेंद्र मोदी हैं देश के अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री-सर्वे

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में एबीपी न्यूज ने देशभर में सर्वे कराया है जिससे इस सरकार के कामकाज को लेकर लोगों का क्या कहना है, इस पर राय जानने की कोशिश की गई है. इस सर्वे में लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 05 Sep 2019 08:29 PM

देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है इस सवाल के जवाब में सर्वे में 25 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ी समस्या बताया है. गरीबी को 10 फीसदी लोगों ने सबसे बड़ी समस्या बताया है और भ्रष्टाचार को 7 फीसदी लोगों ने सबसे बड़ी समस्या माना है और बिजली, पानी, सड़क को 5 फीसदी लोगों ने सबसे बड़ी समस्या माना है.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे में 26 फीसदी लोगों ने मंदी की समस्या के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार माना है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में जब पूछा गया कि मंदी की समस्या के लिए जिम्मेदार कौन है तो 26 फीसदी लोगो ने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. 17 फीसदी लोगों ने कहा कि ये दूसरे बाजार का असर है और वैश्विक मंदी को 15% फीसदी लोगों ने समस्या का कारण बताया है. 36 फीसदी लोगों ने कहा है कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है.


इस सर्वे में लोगों से पूछा गया था कि वो आजाद भारत का सबसे मजबूत प्रधानमंत्री किसे मानते हैं. सर्वे में 66.7 फीसदी लोगों ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी को सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानते हैं. वहीं, 10.1 फीसदी लोगों ने देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी को सबसे मजबूत पीएम माना. इसमें 9.7 फीसदी लोगों ने बताया कि उनकी नज़र में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री रहे हैं. वहीं, 9.7 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को सबसे मजबूत पीएम बताया तो 6.2 फीसदी लोगों ने कहा कि इस पर वो कुछ नहीं कह सकते हैं.

मोदी सरकार के सबसे लोकप्रिय मंत्री कौन हैं, इस सवाल के जवाब में 51 फीसदी लोगों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह सबसे लोकप्रिय मंत्री रहे हैं और 17 फीसदी लोगों का कहना है कि नितिन गडकरी सबसे लोकप्रिय मंत्री हैं. 13 फीसदी लोगों का कहना है कि स्मृति ईरानी सबसे लोकप्रिय नेता हैं जबकि 5 फीसदी लोगों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लोकप्रिय नेता बताया है.



सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि क्या ट्रिपल तलाक बैन होने से मोदी सरकार को फायदा होगा? इसके जवाब में 64 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे सरकार को फायदा होगा. वहीं, 13 फीसदी लोगों ने कहा कि कोई फायदा नहीं होगा. 23 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते.
इसके अलावा सर्वे में सवाल पूछा गया कि क्या पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए? इस सवाल पर 50 फीसदी लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत नहीं होनी चाहिए. वहीं 37 फीसदी लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए. वहीं 13 फीसदी लोगों का कहना है कि वो इस बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं.

तीसरा सवाल इस सर्वे में ये पूछा गया कि सरकार को पीओके को वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए या नहीं तो इस सवाल के जवाब में 79 फीसदी लोगों का कहना है कि हां सरकार को पीओके को वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए. 14 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं पता. इसके अलावा 7 फीसदी लोगों का कहना है कि मोदी सरकार को पीओके वापस लाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
क्या आर्टिकल 370 हटने से जम्मू कश्मीर को फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 73 फीसदी लोगों का कहना है कि हां आर्टिकल 370 हटने से जम्मू कश्मीर को फायदा होगा, वहीं 6 फीसदी लोगों ने इसका ना में जवाब दिया है. वहीं 21 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आर्टिकल 370 हटने से जम्मू कश्मीर को फायदा होगा या नहीं.


100 दिनों में सबसे बड़ा काम क्या हुआ है इस सवाल के जवाब में 54 फीसदी लोगों ने कहा है कि आर्टिकल 370 का खात्मा सबसे बड़ा काम है और 22 फीसदी लोगों का कहना है कि आतंक के खिलाफ मजबूत कानून यानी यूएपीए को लाना सबसे बड़ा काम है. इसके अलावा ट्रिपल तलाक बिल को पास कराना सबसे बड़ा काम है ये 6 फीसदी लोगों का कहना है.
ये सर्वे एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर किया है और 11308 लोगों की राय इसमें ली गई है. मोदी सरकार के कामकाज को लेकर लोगों की राय क्या है इसको लेकर देशभर के सभी राज्यों में सर्वे कराया गया है.
अब से चंद मिनटों बाद शुरू होगा देश का मूड, बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ.

बैकग्राउंड

देश का मूडः 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल कर केंद्र की सत्ता पर बीजेपी नीत मोदी सरकार 30 मई को दोबारा काबिज हुई. अकेले बीजेपी ने इन लोकसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की और 2014 के चुनाव से भी ज्यादा बड़ी जीत हासिल की. मोदी सरकार के 100 दिन भी पूरे हो चुके हैं और नई सरकार ने बीते कुछ दिनों में कई बड़े फैसले लिए. मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ फैसले लिए और सबसे बड़े फैसले के रूप में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. इसके अलावा तीन तलाक पर बिल पास कराकर और यूएपीए बिल को पास कराकर भी सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई.


 


हालांकि हाल ही में देश की आर्थिक हालात को लेकर जो खबरें आ रही हैं वो चिंता बढ़ा रही हैं और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर पिछले साल के 12 प्रतिशत मुकाबले मात्र 0.6 फीसदी रह गई है. इसके अलावा ऑटो, कोयला, उर्वरक, सीमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, होटल, ट्रेड, दूरसंचार, कृषि, उपभोक्ता उत्पाद, रियल इस्टेट, कंस्ट्रक्शन यानी निर्माण, इन सभी क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की जा रही है जो देश के आर्थिक विकास के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता दिख रहा है.


 


ऐसे में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में एबीपी न्यूज ने देशभर के सभी राज्यों में सर्वे कराया है और इसमें जानने की कोशिश की है कि जनता मोदी सरकार 2 के कामकाज से कितनी खुश है. इसके लिए 11308 लोगों से बात की गई और जानने की कोशिश की गई कि मौजूदा हालात में लोग कितने खुश या नाराज हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.