Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तस्वीरें: देशभर में मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
ईद के मौके पर मोदी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नमाज अदा की. आज सुबह नकवी कश्मीरी गेट के पंजा शरीफ दरगाह पहुंचे और दुआएं मांगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह तस्वीर महाराष्ट्र की है. जहां रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं. (सभी तस्वीरें एएनआई ट्विटर से ली गई है.)
देशभर में त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर सुबह मस्जिदों में भारी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंच रहे हैं. बकरीद के दिन नमाज के साथ-साथ जानवरों की कुर्बानी भी दी जाती है. कुर्बानी देने के बाद इसे तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक हिस्सा गरीबों में, दूसरा हिस्सा दोस्त और रिश्तेदारों में और तीसरा हिस्सा अपने पास रखा जाता है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी लोग मस्जिदों में पहुंचकर ईद की नमाज आदा की. ईद के मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी.
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी. ट्विटर के जरिए दिए संदेश में उन्होंने कहा, ''सभी को ईद मुबाकर.'' बधाई संदेश के साथ उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट किया.
ईद के मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है. लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे हैं. एक ऐसी ही तस्वीर आई है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''ईद के मौके पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं. ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने लिखा, ‘ईद के मौके पर सभी को शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि ये हमारे समाज में खुशी और शांति को बढ़ाए. ईद मुबारक!’
देश के सभी हिस्सों में ईद मनाई जा रही है. बिहार की राजधानी पटना की ये तस्वीर है. यहां नमाजी मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं.
नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस ड्रोन कैमरा का सहारा ले रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए जवानों को सतर्क कर दिया गया है.
ईद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नमाजियों की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -