तस्वीरें: नन्हे बच्चों से लेकर बड़ों तक, देशभर में सभी ने धूमधाम से मनाई ईद
ईद के दिन ये नज़ारा दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस्लामी कैलेंडर के तहत रमजान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है.
हाथों में महंदी रचाए इस छोटी बच्ची ने ईद की नमाज़ अदा की है.
इस दिन लोग अपने सभी गिल शिकवे भूलाकर आपस में गले मिलते हैं.
देशभर में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. ईद-उल-फ़ितर मुसलमानों का पवित्र त्योहार है.
ईद की रौनक हर जगह है. ईद के दिन मुसलमान ईदगाह में इकट्ठे होकर ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ अदा करते हैं.
आज ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. ईद-उल-फितर को सिर्फ ईद या मीठी ईद भी कहते हैं.
30 दिन के रोजे के बाद ईद-उर-फितर खुशियों का पैगाम लेकर आता है.
बैंगलूरु में ईद की नमाज़ के दौरान इन तीन बच्चों के मासूमियत ने भी सबका ध्यान खींच लिया.
ईद के मौके पर बच्चों के गले लगने की ये तस्वीर भी खूब मन मोह रही है.
नमाज के बाद छोटे-छोटे बच्चों ने भी गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी है.
हैदराबाद में चश्मा लगाए इस छोटे बच्चे ने भी नमाज़ अदा की.
रमज़ान के पूरे महीने में मुसलमान रोज़े रखकर अल्लाह की इबादत में गुज़ारते हैं
बड़े ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों ने भी आज सुबह ईद की नमाज़ अदा की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -