Election Results Live Updates: छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में सस्पेंस, तेलंगाना में TRS तो मिजोरम में MNF को बहुमत
LIVE
Background
Election Results Live Updates: पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में चुनावी नतीजों के रुझान से साफ हो रहा है कि बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों में मध्य प्रदेश में पेंच फंसता नजर आ रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इन विधानसभा चुनाव के नतीजों को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
एमपी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के 46 सीटों के जरूरी आंकड़े से बहुत आगे निकल गई है. राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है. मिजोरम में एमएनएफ जीत चुकी है. तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस ने बहुमत के लिए जरूरी सीटों का आंकड़ा हासिल कर लिया है.
मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. यह मतगणना 51 जिलों में हुई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई. इस चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाताओं में से 3,78,52,213 मतदाताओं यानी 75.05 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कहां-कहां देख सकते हैं चुनावी नतीजे? टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के अलावा ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी नतीजे दिखाए जाएंगे. UC News पर भी नतीजे लगातार दिखाए जाएंगे. चलते फिरते कहीं भी ABP न्यूज़ के एप पर भी नतीजे पढ़ और देख सकते हैं. लाइव टीवी: https://abpnews.abplive.in/live-tv हिंदी वेबसाइट: https://abpnews.abplive.in/ अंग्रेजी वेबसाइट: https://www.abplive.in/ सोशल मीडिया पर भी चुनाव नतीजों की पूरी अपडेट होगी हिंदी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abpnews/ अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abplive/ हिंदी ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/abpnewshindi अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/abpnewstv हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewshindi अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv