Election Results Live Updates: छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में सस्पेंस, तेलंगाना में TRS तो मिजोरम में MNF को बहुमत

Election Results Live Updates: छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता छीन ली है. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी तक फाइनल आंकड़े नहीं आ पाए हैं. तेलंगाना में केसीआर की TRS ने 88 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीतकर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है.

ABP News Bureau Last Updated: 12 Dec 2018 12:30 AM
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की फाइनल तस्वीर साफ होने को है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तैयार है. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह नतीजों में हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा सौंप चुके हैं. वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की सरकार फिर से बनाने के लिए राज्य की जनता ने जनादेश दे दिया है. मिजोरम में 10 साल से काबिज कांग्रेस सत्ता से बाहर हो चुकी है और मिजो नेशनल फ्रंट बहुमत के जादुई आंकड़े को हासिल कर सत्ता में वापसी करने के लिए कमर कस चुकी है.
एमपी में अभी तक किसी को बहुमत नहीं मिला है लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही है. कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर आज रात ही मिलने का समय मांगा है.
राजस्थान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सुशील शर्मा ने कहा कि हमने गवर्नर को पत्र सौंपा है और उनसे कल का अपॉइंटमेंट मांगा है. एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल उनसे कल मिलेगा और गवर्नर ने हमें सुबह 7 बजे का समय दिया है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए भी संदेश देते हुए लिखा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार ने राज्य के चुनावों के लिए दिन और रात काम किया है. मैं उनके कठिन परिश्रम के लिए उन्हें सलाम करता हूं. हार और जीत जीवन का अभिन्न अंग है. आज के नतीजे लोगों की सेवा करने और भारत के विकास के लिए और भी कठिन काम करने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को उसकी जीत के लिए ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस को उसकी जीत के लिए बधाई. तेलंगाना में जबरदस्त जीत के लिए केसीआर और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को प्रभावशाली जीत के लिए बधाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद ट्वीट कर कहा है कि हम विनम्रता के साथ लोगों का फैसला स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें इन राज्यों की सेवा करने का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया है.

हार को स्वीकार करते हुए राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, हम विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे और जनता के मुद्दे उठाने का काम करेंगे. मैं सभी प्रदेश वासियों का धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने एक परिवार की तरह हमारा साथ दिया.



मध्य प्रदेश में बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है. यशोधरा राजे सिंधिया ने 28,748 वोटों से जीत हासिल की.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं. ये जीत कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के साथ साथ देश के युवाओं, किसानों और जनता की है. कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के लिए रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए काम करेगी जो देश की बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है.

प्रधानमंत्री को देश के युवाओं ने, किसानों ने काम करने के लिए चुना है लेकिन अब जनता के दिमाग में है कि पीएम भ्रष्ट हैं. राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और चुनावी राज्यों में इससे जुड़े सवालों पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा.

ईवीएम के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि ये सवाल वाजिब था, यह सवाल अब भी बना हुआ है, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस की विचारधारा एक है और ये आगे दिखेगा, पीएम मोदी ने देश को जो सपना दिखाया था वो पूरा नहीं किया. उनके पास मौका था लेकिन उन्होंने इसे खो दिया इसके लिए मुझे अफसोस है. जिन राज्यों में हमने वादा किया है वहां जैसे ही सरकार बनेगी किसान कर्जमाफी शुरू कर दी जाएगी. हमने बीजेपी को आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे क्योंकि जनता के मन में पीएम मोदी के लिए नाराजगी है. हम बीजेपी को हराएंगे तो लेकिन देश से हटाएंगे नहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि हमने बीजेपी को आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे क्योंकि जनता के मन में पीएम मोदी के लिए गुस्सा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी बाई डिफॉल्ट जीत रहे हैं और 15 साल बाद बदलाव की इच्छा के चलते ऐसे ही नतीजे आने थे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 सालों से बीजेपी काबिज थी और वहां के लोग उसे हटाना चाहते थे. तेलंगाना की जनता ने न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी को स्वीकार किया है.

कांग्रेस के भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर फैसला कांग्रेस नेतृत्व करेगा. सभी विधायक सीएम पद के दावेदार हैं और मैं भी उनमें से हूं. फिलहाल भूपेश बघेल पाटन सिंह से आगे चल रहे हैं. सीडी कांड की वजह से भूपेश बघेल सुर्खियों में रहे थे.
राजस्थान के अब तक के नतीजे देखे जाएं तो अलवर से बीजेपी के संजय शर्मा जीत चुके हैं और श्रीकरणपुर से कांग्रेस के गुरमीत जीते हैं. सुजानगढ़ से कांग्रेस के भंवरलाल जीते हैं, नवलगढ़ से कांग्रेस जीती है और मालवीयनगर से बीजेपी ने जीत हासिल की है.
राजस्थान में गायमंत्री ओटाराम चुनाव हार गए हैं. देश में राजस्थान पहला राज्य बना था जहां गाय मंत्रालय बनाया गया था. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज अहंकार हार गया है.

तेलंगाना के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सबक सिखाया है. अब वक्त आ गया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों से मुक्त सरकार देश के लिए आए. जिन राज्यों में कांग्रेस की जीत हुई वहां मुकाबला ही नहीं था. 15-15 सालों के एक ही पार्टी के शासन के बाद लोग बदलाव चाहते थे जिसके चलते वहां राहुल गांधी की बाई डिफॉल्ट जीत हुई. केसीआर राव ने बहुत अच्छा किया कि राष्ट्रीय राजनीति में आने का संकेत दिया है. मैं पहले भी उनके साथ था और आगे भी रहूंगा-असदुद्दीन ओवैसी

तेलंगाना के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सबक सिखाया है. अब वक्त आ गया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों से मुक्त सरकार देश के लिए आए. जिन राज्यों में कांग्रेस की जीत हुई वहां मुकाबला ही नहीं था. 15-15 सालों के एक ही पार्टी के शासन के बाद लोग बदलाव चाहते थे जिसके चलते वहां राहुल गांधी की बाई डिफॉल्ट जीत हुई. केसीआर राव ने बहुत अच्छा किया कि राष्ट्रीय राजनीति में आने का संकेत दिया है. मैं पहले भी उनके साथ था और आगे भी रहूंगा-असदुद्दीन ओवैसी
हार के बाद पहली बार सामने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई देता हूं और हम जनादेश का सम्मान करते हैं. ये चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था तो इस हार की जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूं. मेरे नेतृत्व में 3 बार चुनाव लड़ा गया और जीता गया तो इस बार की हार की जिम्मेदारी भी मेरी ही है. मैं कांग्रेस को उनके राज्य के लिए किए गए वादे पूरे करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने अवसरवादी ताकतों को हराया है. तेलंगाना में राहुल गांधी के झूठ फेल हो गए और जनता ने उन्हें सबक सिखाया. राहुल गांधी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. इसके अलावा देश को बीजेपी-कांग्रेस जैसी पार्टियों की जरुरत नहीं है और केसीआर राव जैसे नेताओं की जरुरत है. 2019 में गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस सरकार बनेगी. चंद्रबाबू नायडू को आगे के लिए सबक हासिल कर लेना चाहिए कि करोड़ों रुपये खर्च करने से आप चुनाव नहीं जीत सकते. चंद्रबाबू नायडू लोकसभा चुनाव में हैदराबाद की 25 सीटों में से 2 सीटों पर भी कामयाब नहीं होंगे.
छत्तीसगढ़ के राजिम से कांग्रेस की जीत हुई, अमितेश शुक्ल ने यहां 57 हजार वोटों से जीत दर्ज की. राजस्थान के धरियावद से बीजेपी जीती.

जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक जारी है और इस बैठक में अशोक गहलोत, सचिन पायलट मौजूद हैं. दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है.
राजस्थान में कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सरकार बनाने पर चर्चा की जाएगी.
थावरचंद गहलोत के बेटे आलौम सीट से हार गए हैं. थावरचंद गहलोत केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं सीहोर से बीजेपी के सुदेश राय जीत गए हैं.
पहली बार एमपी के रुझानों में कांग्रेस ने 119 सीटों का आंकड़ा छू लिया है जो बहुमत के जादुई आंकड़े 116 से ज्यादा है. फिलहाल के रुझानों में कांग्रेस एमपी में भी सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी 100 सीटों पर सिमट रही है.
राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. कांग्रेस 105 सीटों पर आगे है और बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत के जादुई आंकड़े 100 सीटों से कांग्रेस आगे निकल गई है. अन्य 25 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के ब्यावर सीट से बीजेपी जीत गई है. गंगपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रामकेश मीणा जीते हैं. बूंदी की 3 में से 2 सीटें बीजेपी जीती है.
अशोक गहलोत ने राजस्थान के चुनावी नतीजों पर कहा कि मोदी जी ने गलती की, उन्हें स्पष्ट बहुमत मिला था, उनको घमंड नहीं करना चाहिए था, वो चाहते तो विपक्ष को भी साथ लेते, आलोचनाओं को बर्दाश्त करते, जो जनहित, देशहित में होती, कांग्रेस की सलाह मानते क्योंकि हमारा अनुभव 70 साल का है.

भोपाल में कांग्रेस के दफ्तर पर बड़ी बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस के 5 बड़े नेता मौजूद हैं. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक में मौजूद हैं. इसके अलावा दिग्विजय सिंह भी बैठक में उपस्थित हैं और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कैसे बनाए जाए इस पर मंथन चल रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शाम 5 से 5.30 बजे के बीच कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शाम तक पांचों राज्यों के चुनाव परिणामों की स्थिति साफ होने के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं.
राजस्थान में साफ हो गया है कि वसुंधरा राजे का राज खत्म हो रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के सभी रुझान आ चुके हैं और कांग्रेस वहां 103 सीटों पर आगे होकर सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी 69 सीटों के साथ पिछड़ चुकी है और 27 सीटों पर अन्य को जीत मिलती दिख रही है.
भोपाल में कांग्रेस के दफ्तर पर बड़ी बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस के 5 बड़े नेता मौजूद हैं. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक में मौजूद हैं. इसके अलावा दिग्विजय सिंह भी बैठक में उपस्थित हैं और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कैसे बनाई जाए इस पर मंथन चल रहा है.
मध्य प्रदेश में बहुमत लाने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह को दी गई है. एमपी में कांग्रेस या बीजेपी में से किसीस को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी इस दिग्गज नेता को दी है.
चुनाव आयोग ने अभी अभी जानकारी दी है कि एमपी में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस 113 सीटों के साथ आगे चल रही है और बीजेपी 106 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर पिछड़ती नजर आ रही है. अन्य के पास 11 सीटें जाती दिख रही हैं.
चुनाव आयोग ने अभी अभी जानकारी दी है कि एमपी में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस 113 सीटों के साथ आगे चल रही है और बीजेपी 106 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर पिछड़ती नजर आ रही है. अन्य के पास 11 सीटें जाती दिख रही हैं.
ताजा रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का पत्ता साफ, कांग्रेस 66 सीटों पर चल रही है आगे. बीजेपी ऑफिस पर पसरा सन्नाटा
ताजा रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का पत्ता साफ, कांग्रेस 66 सीटों पर चल रही है आगे. बीजेपी ऑफिस पर पसरा सन्नाटा
राजस्थान से कांग्रेस के लिए खुशखबरी, दोनों बड़े नेता अशोक गहलोत सदरपुरा से और सचिन पायलट टोंक से जीते.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ये चुनाव राज्य सरकारों के प्रदर्शन के आधार पर लड़े गए और इन परिणामों का केंद्र की मोदी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं होगा.
इस बीच मध्य प्रदेश से बड़ी खबर है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. एमपी में एसपी के पास दो सीटें हैं. बता दें कि रुझानों को देखकर अखिलेश यादव ने थोड़ी देर पहले ट्वीट किया था, ''जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह... तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह...''
राजस्थान: राजस्थान में कांग्रेस को एक बार फिर बहुमत मिलता नजर आ रहा है. सभी 199 सीटों के रुझान में बीजेपी 76, कांग्रेस 100 और अन्य 23 पर आगे हैं.
शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ की, कही- 2019 में मोदी से सीधा मुकाबला, उन्हें अब 2014 वाला राहुल गांधी ना समझें. इन चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना की सलाह तो यही है कि अब ज़मीन पर चलना सीखें. चार साल से हवा में उड़ रहे थे, जनता ने सबक सिखाया है. शिवसेना तो मित्रधर्म निभाते हुए एनडीए में है. लेकिन शिकायतें तो हमारी भी हैं जैसा व्यवहार हुआ है हमारे साथ. 2014 और 2018 के राहुल गांधी में बहुत अंतर है और यह उन्होंने साबित भी कर दिया है. जनता भी उनको सुनना चाह रही है.
रुझानों के बीच बड़ी खबर सामने आई है, मायावती ने तीनों राज्यों में अपने जीते हुए विधायकों दिल्ली बुलाया है. दरअसल मायावती नहीं चाहतीं कि विधायकों की तोड़फोड़ हो. इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि मायावती किसी भी राज्य में बीजेपी को समर्थन नहीं देंगी.
पायलट ने कहा, ''जो भी दल या उम्मीदवार बीजेपी के लड़े हम उनके संपर्क में हैं. 100 सीटें घटने के बाद भी बीजेपी जोड़ तोड़ से सरकार बनाने की जुगाड़ में है. धीरे धीरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन रहा है. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस ने पिछली बार सिर्फ 25 सीटें हासिल की थीं, 25 से हम यहां तक पहुंचे हैं, ये हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है.''
पायलट ने कहा, ''जो भी दल या उम्मीदवार बीजेपी के लड़े हम उनके संपर्क में हैं. 100 सीटें घटने के बाद भी बीजेपी जोड़ तोड़ से सरकार बनाने की जुगाड़ में है. धीरे धीरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन रहा है. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस ने पिछली बार सिर्फ 25 सीटें हासिल की थीं, 25 से हम यहां तक पहुंचे हैं, ये हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है.''
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, ''छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम सरकार बनाएंगे. इन राज्यों में बीजेपी की नीतियों के खिलाफ वोट पड़ा है. बीजेपी के नेताओं ने खूब ताकत लगाई लेकिन राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है. कांग्रेस की मेहनत और जनता के रुझान की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है.''
अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई. गहलोत ने थोड़ी देर पहले निर्दलियों से साथ आने की अपील की थी. राजस्थान की सभी 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 80, कांग्रेस 94 और अन्य पर 24 आगे हैं. राजस्थान में बहुमत के लिए 100 सीटें चाहिए हैं.
अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई. गहलोत ने थोड़ी देर पहले निर्दलियों से साथ आने की अपील की थी. राजस्थान की सभी 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 80, कांग्रेस 94 और अन्य पर 24 आगे हैं. राजस्थान में बहुमत के लिए 100 सीटें चाहिए हैं.
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक जारी. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर को भी बैठक में बुलाया गया. मध्य प्रदेश के रुझानों पर किया जा रहा है मंथन . बीजेपी की सरकार बनाने की संभावना पर भी चर्चा जारी.
राजस्थान की वीआईपी सीटों का हाल: टोंक सीट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. आदर्श नगर सीट से अशोक परनामी पीछे चल रहे हैं. सदरपुरा सीट से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. उदय पुर से कांग्रेस नेता गिरिजा व्याज आगे चल रही हैं.
राजस्थान की वीआईपी सीटों का हाल: टोंक सीट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. आदर्श नगर सीट से अशोक परनामी पीछे चल रहे हैं. सदरपुरा सीट से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. उदय पुर से कांग्रेस नेता गिरिजा व्याज आगे चल रही हैं.
मध्य प्रदेश की वीआईपी सीटों का हाल: शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे, राउ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी पीछे, मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगे, दिग्गज नेता अजय सिंह चुरहट से पीछे चल रहे हैं. इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय आकाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं.दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. राघौगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं. दमोह से बीजेपी नेता जयंत मलैया आगे चल रहे हैं. नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग आगे चल रहे हैं. गोविंदपुरा से बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर आगे चल रही हैं.
गहलोत ने कहा, "प्रधानमंत्री ने खराब भाषा का इंतजार किया. आज देश में जो माहौल है उसे देखना चाहिए. आरबीआई के गवर्नर ने इस्तीफा दिया, रघुराम राजन ने कहा कि इस्तीफा कोई ऐेसे ही नहीं देता है. राहुल गांधी ने किसानों, युवाओं के मुद्दे उठाए.''
अशोक गहलोत ने निर्दलियों को साथ आने का न्योता दिया. गहलोत ने कहा, ''लोकतंत्र कहता है कि सबको मिलाकर चलो, विपक्ष की भूमिका का भी सम्मान होना चाहिए. हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह गुजरात के नरेंद्र मोदी और अमित शाह को किनारे किया पूरे देश ने देखा. इसके बाद से वो खड़े नहीं हो पा रहे हैं. बीजेपी मुद्दों का जवाब नहीं दे पा रही है.''
अशोक गहलोत ने निर्दलियों को साथ आने का न्योता दिया. गहलोत ने कहा, ''लोकतंत्र कहता है कि सबको मिलाकर चलो, विपक्ष की भूमिका का भी सम्मान होना चाहिए. हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह गुजरात के नरेंद्र मोदी और अमित शाह को किनारे किया पूरे देश ने देखा. इसके बाद से वो खड़े नहीं हो पा रहे हैं. बीजेपी मुद्दों का जवाब नहीं दे पा रही है.''
रुझानों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- तेलंगाना में महागठबंधन की हार हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने नतीजों पर नहीं बले गृहमंत्री
मध्य प्रदेश: बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर, पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी शुरू की.
मिजोरम: बीजेपी 1, कांग्रेस 7, एमएनएफ 28, अन्य 0...मिजोरम से बड़ी खबर है कि मुख्यमंत्री पी ललथनहवला चुनाव हार गए हैं. उन्हें एमएनएफ उम्मीदवार ने मात दी.
राजस्थान: राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से फिसल गई है. राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 80, कांग्रेस 95 और अन्य 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 24, कांग्रेस 57 और 9 सीटों पर अन्य आगे.
मध्य प्रदेश: सभी 230 सीटों के रुझान आए, एक बार फिर बाजी पलटती नजर आ रही है. बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी 112, कांग्रेस 108 और अन्य 10 सीट पर आगे हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी मुख्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ नेताओं का स्वागत किया. कमलनाथ की गाड़ी पर फूलों की बारिश की गई.
तेलंगाना: सभी 119 सीटों के रुझान आए, टीआरएस स्पष्ट बहुमत के साथ आगे. बीजेपी 2, कांग्रेस+ 26, टीआरएस 84, अन्य 7
मध्य प्रदेश के रुझानों पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने कहा, ''अभी सभी नतीजे आने दीजिए, लेकिन रुझान देखकर लग रहा है कि हमसे कुछ गलतियां हुईं. हमने कांग्रेस को हल्के में लिया. राज्य के नेता और मुद्दे अलग होते हैं, केंद्र के मुद्दे और नेता अलग होते हैं. अगर मध्य प्रदेश में हम पिछड़े हैं तो इसमें राज्य के नेताओं यानी हमारी गलती है. इसमें मोदी जी कोई गलती नहीं है."
मध्य प्रदेश में रुझानों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर बड़ी बैठक, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तनखा बैठक में पहुंचे.
रुझानों पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह... तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह...
रुझानों पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह... तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह...
रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान में बीजेपी 99 और कांग्रेस 117 सीट पर आगे चल रही है, वहीं अन्य 14 सीटों पर आगे है. वहीं राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आए बीजेपी 82, कांग्रेस 99 और अन्य 18 सीटों पर आगे. छत्तीसगढ़ की बात करें तो 90 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 26, कांग्रेस 57 और सात सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने मध्य प्रदेश के रुझानों पर कहा कि अभी दो से तीन राउंड की गिनती ही हुई है. फाइनल टैली आने दीजिए तब इस पर बात करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के रुझानों पर कहा कि वहां हमें नुकसान होता नजर आ रहा है लेकिन अभी भी फाइनल आंकड़े का इंतजार है.
राजस्थान: राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत से आगे निकली. सभी 199 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 81, कांग्रेस 101 सीटों, अन्य पर 17 आगे
मध्य प्रदेश: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत, 230 सीटों के रुझान आए. कांग्रेस 116, बीजेपी 99 और 15 पर अन्य आगे.
मध्य प्रदेश: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत, 230 सीटों के रुझान आए. कांग्रेस 116, बीजेपी 99 और 15 पर अन्य आगे.
मध्य प्रदेश के रुझानों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- नतीजों का इंतजार कीजिए, मुझे भरोसा है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
मध्य प्रदेश: एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान आए, किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 110 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, वहीं 12 पर अन्य आगे. बीएसपी के साथ गठबंधन के सवाल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मैं सिर्फ प्रवक्ता हूं, गठबंधन पर फैसला पार्टी करेगी.
रुझानों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में कांटे का मुकाबला जारी है. 230 सीटों के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों 109 सीट पर आगे चल रही हैं.
राजस्थान: राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया. 194 सीट के रुझान आए बीजेपी 77, कांग्रेस 98 सीटों, अन्य पर 19 आगे
राजस्थान: राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया. 194 सीट के रुझान आए बीजेपी 77, कांग्रेस 98 सीटों, अन्य पर 19 आगे
तेलंगाना में चंद्रायन गुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ने जीत दर्ज की. एमआईएम के उम्मीदवार अकबरुद्दीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं. अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं अकबरुद्दीन.
मध्य प्रदेश: एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान आए, किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 108 और कांग्रेस 111 सीटों पर आगे, वहीं 11 पर अन्य आगे. अन्य 11 में बीएसपी के 8 और एसपी के 2 शामिल.
राजस्थान: 199 में से 186 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 76, कांग्रेस 92 सीटों, अन्य पर 15 आगे
मध्य प्रदेश: एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान आए, किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 109 और कांग्रेस 110 सीटों पर आगे, वहीं 11 पर अन्य आगे. अन्य 11 में बीएसपी के 8 और एसपी के 2 शामिल.
तेलंगाना: बीजेपी 2, कांग्रेस+ 33, टीआरएस 71, अन्य 10
मध्य प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस-बीजेपी के बीच टाई हुआ. दोनों 109 सीटों पर आगे, अबतक 225 सीटों के रुझान आए, सात सीट पर अन्य आगे. मध्य प्रदेश में बीजेपी के आठ मंत्री पीछे चल रहे हैं.
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 28, कांग्रेस 56 और 6 सीटों पर अन्य आगे.
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 28, कांग्रेस 56 और 6 सीटों पर अन्य आगे.
मध्य प्रदेश: एमपी में बीजेपी ने बढ़त बनाई. अब तक 225 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 110 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, वहीं सात पर अन्य आगे.
वीवीआई सीटों का हाल: राजस्थान में अशोक गहलोत जोधपुर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 2200 वोटों से आगे. नाथद्वारा में कांग्रेस उम्मीदवार पहले राउंड में सीपी जोशी 709 मतों से आगे। झालरपाटन से सीएम सिंधिया आगे चल रही हैं. मध्य प्रदेश में इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पीछे, कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं. भोजपुर से बीजेपी के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा 1737 वोटो से आगे। शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे. दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट से अजीत जोगी आगे. मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे चल रहे हैं.
मिजोरम: बीजेपी 2, कांग्रेस 13, एमएनएफ 18, अन्य 1
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 213 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 100 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, वहीं आठ पर अन्य आगे.
रुझानों की मानें तो एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. वहीं तेलंगाना में टीआरएस की सरकरा बनती नजर आ रही है.
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 196 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 94 और कांग्रेस ने सेंचुरी बनाई. कांग्रेस 102 सीटों पर आगे, वहीं तीन पर अन्य आगे.
पांच राज्यों में रुझानों का बाजार पर असर दिखना शुरू, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा नीचे. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 1.10 रुपये की गिरावट, एक डॉलर की कीमत 72.42 पर पहुंची.
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 180 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 87 और कांग्रेस 94 सीट पर, अन्य पर 3 आगे.
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 32, कांग्रेस 46 और सात सीटों पर अन्य आगे. रुजानों के हिसाब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.
मिजोरम: बीजेपी 2, कांग्रेस 11, एमएनएफ 16, अन्य 0

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है, मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने गढ़ राजनांदगांव से पीछे चल रहे हैं. यहं से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला आगे चल रही हैं.
राजस्थान: 144 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 60, कांग्रेस 80 सीटों, अन्य पर 4 आगे
राजस्थान: 134 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 55, कांग्रेस 77 सीटों, अन्य पर 2 आगे
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 28, कांग्रेस 36 और चार सीटों पर अन्य आगे.
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 135 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 62 और कांग्रेस 72 सीट पर, अन्य पर एक आगे.
वीआईपी सीटों का रुझान: राजस्थान के झालरपाटन से सीएम सिंधिया आगे, टोंक सीट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगे, मध्य प्रदेश के बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे. तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे चल रही हैं.
रुझानों में कांग्रेस के लिए खुशखबरी आती दिख रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता दफ्तरों में पटाखे और मिठाई लेकर पहुंचने लगे हैं. बता दें कि पिछले साल आज के दिन राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली थी.
मिजोरम: बीजेपी 0, कांग्रेस 1, एमएनएफ 0, अन्य 1
तेलंगाना: बीजेपी 3, कांग्रेस+ 30, टीआरएस 25, अन्य 4
राजस्थान: 105 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 42, कांग्रेस 60 सीटों, अन्य पर तीन आगे
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 22, कांग्रेस 26 और पांच सीटों पर अजीत जोगी की पार्टी की आगे.
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 90 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 42 और कांग्रेस 49 सीटों पर आगे
तेलंगाना: बीजेपी, 3, कांग्रेस+ 26, टीआरएस 16, अन्य 3
राजस्थान: 83 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 30, कांग्रेस 51 सीटों, अन्य पर दो आ
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 57 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 30 और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 50 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 27 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे
राजस्थान: 199 में अब तक 61 सीटों के रुझान सामने आए. बीजेपी 19 और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे. एक सीट पर अन्य आगे
तेलंगाना: बीजेपी, 2, कांग्रेस+ 11, टीआरएस 8, अन्य 4
राजस्थान: रुझानों में कांग्रेस ने शुरुआत से बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी 18 और कांग्रेस 39 सीटों पर आगे.
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 18, कांग्रेस 20 और दो सीटों पर अजीत जोगी की पार्टी की आगे.
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 40 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 22 और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 27 सीटों के रुझान आए, बीडेपी 14 और कांग्रेस 13 सीट पर आगे
राजस्थान: राजस्थान में कांग्रेस 25 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है.
मिजोरम: मिजोरम से भी रुझान आने शुरू हो गए हैं, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे.
राजस्थान: अब तक 24 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 8 और कांग्रेस 16 सीट पर आगे चल रही है.

छ्त्तीसगढ़: शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई, बीजेपी 14, कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक सीट पर अन्य पार्टी का उम्मीदवार आगे.
मध्य प्रदेश: अब तक 13 सीटों के रुझान आए. बीजेपी आठ और कांग्रेस पांच सीट पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बढ़त बनाई, बीजेपी आठ, कांग्रेस 10, अन्य एक सीट पर आगे.
राजस्थान में 12 सीटों के रुझान आए, बीजेपी पांच और कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश पांच सीटों के रुझान आए, बीजेपी-3, कांग्रेस- 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में आठ सीटों के रुझान आ चुके हैं. दो सीट पर कांग्रेस दो पर बीजेपी आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश 4/230 = बीजेपी- 2, कांग्रेस- 2, अन्य- 0
छत्तीसगढ़ /90 = बीजेपी- 2, कांग्रेस- 3, अन्य- 0
राजस्थान 5/199 = बीजेपी- 2, कांग्रेस- 2, अन्य 0
तेलंगाना /119 = बीजेपी- 1, कांग्रेस- 1, अन्य 0
मिजोरम /40 = बीजेपी- , कांग्रेस- , अन्य
राजस्थान में टोंक सीट पर सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. छत्तीस गढ़ में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया है.
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के लिए खुशखबरी, पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया है. वहीं राजस्थान में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. पहला रुझान सीएम सिंधिया की सीट झालरपाटन से आया है.
मध्य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे तेज कवरेज के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ
कैशाल विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नतीजों से पहले मंदिर में पूजा की, गोशाला में गायों को चारा भी खिलाया. इसके साथ ही भोपाल से खबर है कि प्रत्याशियों की मौजूदगी में भोपाल में स्ट्रॉन्ग रूम खोल गया है.
कैशाल विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नतीजों से पहले मंदिर में पूजा की, गोशाला में गायों को चारा भी खिलाया. इसके साथ ही भोपाल से खबर है कि प्रत्याशियों की मौजूदगी में भोपाल में स्ट्रॉन्ग रूम खोल गया है.
वोटों की गिनती शुरू होने में सिर्फ आधा घंटा बचा है, कुछ देर के इंतजार के बाद पहला आंकड़ा सामने आएगा. नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ ने तेलंगाना की जनता से बात की. लोगों का भरोसा एक फिर केसीआर की तरफ ही है, अब देखना है कि जब ईवीएम खुलेंगे तो किसके लिए खुशखबरी आएगी.
वोटों की गिनती शुरू होने में सिर्फ आधा घंटा बचा है, कुछ देर के इंतजार के बाद पहला आंकड़ा सामने आएगा. नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ ने तेलंगाना की जनता से बात की. लोगों का भरोसा एक फिर केसीआर की तरफ ही है, अब देखना है कि जब ईवीएम खुलेंगे तो किसके लिए खुशखबरी आएगी.
चुनाव के नतीजों से पहले सभी राज्यों में दिग्गज नेताओं का पूजा पाठ का दौर शुरू. मध्य प्रदेश में बिजली मंत्री पारस जैन भी मंदिर में दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे.
राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया नतीजों से पहले बांसवाड़ा के त्रिपुरसुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए निकलीं. करीब पैने आठ बजे तक मंदिर पहुंचेगी. राजस्थान के झालरपाटन से मैदान में हैं सीएम सिंधिया.
एबीपी न्यूज़ के न्यूज़रूम में कार्टूनिस्ट इरफान ने अपनी कूची से नतीजों से पहले कुछ ऐसी तस्वीर बनाई है.
एबीपी न्यूज़ के न्यूज़रूम में कार्टूनिस्ट इरफान ने अपनी कूची से नतीजों से पहले कुछ ऐसी तस्वीर बनाई है.
प्रधानमंत्री मोदी के लिए नतीजों के मायने- पांच राज्यों में नतीजा अगर बीजेपी के पक्ष में आता है तो प्रधानमंत्री मोदी की छवि और मजबूत होगी, एक बार फिर मोदी लहर पर मुहर लगेगी. 2019 के लिए बीजेपी कार्यकर्ता को जोश मिलेगा. अमित शाह की राजनीति प्रबंध कौशल की जीत होगी. इसके विपरीत अगर बीजेपी इन राज्यों में हारती है तो 2019 से पहले इसे एक अलार्म माना जाएगा. 'सेमी फाइनल' के बाद बीजेपी को दोहरी मेहनत से 2019 में उतरना पड़ेगा.
राहुल गांधी के लिए नतीजों के मायने- एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जीते तो 2019 के लिए छवि मजबूत होगी. 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दावेदारी मजबूत होगी. हारे को विपक्ष का नेतृत्व मुश्किल हो जाएगा. हार से पार्टी के अंदर भी छवि कमजोर होगी, 2019 के लिए नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी उठ सकती है.
लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के नतीजों को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूरे विपक्ष के लिए इन चुनावों के मायने बेहद खास हैं. जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है, आज ईवीएम खुलेंगे तो नेताओं के दावों की असलियत भी सामने आएगी.
पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का आज एलान होगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आज का दिन और दिलचस्प हो गया है क्योंकि कई एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई. इन विधानसभा चुनाव के नतीजों को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस के लिए नतीजे भविष्य की दिशा और दशा तय कर सकते हैं. तेज और अनोखी कवरेज के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ जुड़े रहें

बैकग्राउंड

Election Results Live Updates: पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में चुनावी नतीजों के रुझान से साफ हो रहा है कि बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों में मध्य प्रदेश में पेंच फंसता नजर आ रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इन विधानसभा चुनाव के नतीजों को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

एमपी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के 46 सीटों के जरूरी आंकड़े से बहुत आगे निकल गई है. राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है. मिजोरम में एमएनएफ जीत चुकी है. तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस ने बहुमत के लिए जरूरी सीटों का आंकड़ा हासिल कर लिया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. यह मतगणना 51 जिलों में हुई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई. इस चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाताओं में से 3,78,52,213 मतदाताओं यानी 75.05 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.



कहां-कहां देख सकते हैं चुनावी नतीजे? टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के अलावा ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी नतीजे दिखाए जाएंगे. UC News पर भी नतीजे लगातार दिखाए जाएंगे. चलते फिरते कहीं भी ABP न्यूज़ के एप पर भी नतीजे पढ़ और देख सकते हैं. लाइव टीवी: https://abpnews.abplive.in/live-tv हिंदी वेबसाइट: https://abpnews.abplive.in/ अंग्रेजी वेबसाइट: https://www.abplive.in/ सोशल मीडिया पर भी चुनाव नतीजों की पूरी अपडेट होगी हिंदी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abpnews/ अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abplive/ हिंदी ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/abpnewshindi अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/abpnewstv हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewshindi अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.