#ABPExitPoll209: यहां जानिए बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों का हाल, किसके पाले में जाएगी कौन सी सीट?
LIVE
Background
ABP Exit Poll LIVE Updates: एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद सभी को नतीजों का इंतजार है लेकिन इस जब नतीजे नहीं आते एग्जिट पोल को लेकर ही चर्चा बनी रहेगी. दरअसल सभी प्रमुख एग्जिट पोल में एडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक एडीए के एक बार फिर सरकार बनाने का अनुमान है. इन आंकड़ों के बाद से सियासी घमासान और तेज हो गया है. बीजेपी जश्न मना रही है वहीं विपक्ष सवाल उठा रहे हैं.
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 277 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और सहयोगियों को 130 जबकि अन्य को 135 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में एडीए को यूपी में नुकसान होता नजर आ रहा है, यहां बीजेपी को 33 सीटें मिल सकती हैं. यूपी में एसपी,बीएसपी गठबंधन तो फायदा होता नजर आ रहा है, गठबंधन के खाते में 45 सीटें जाने का अनुमान है वहीं कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि इसकी भरपाई बीजेपी बंगाल में करती दिख रही है जहां वो 16 सीटें जीत सकती है. टीएमसी को 24 सीटें मिल सकती हैं, कुछ चैनेल्स का दावा ये भी है कि एनडीए 300 के आंकड़े को भी पार कर जाएगी.
एग्जिट पोल के इन नतीजों के बाद पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं. कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को डिनर पर बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक इस डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी वहीं आज अखिलेश यादव मायावती से मिलने उनके घर पहुंचे. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मायावती के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि अब अगले कदम की ओर. वहीं चंद्रबाबू नायडू भी अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेताओं से मिले.