ABP Exit Poll: एक बार फिर बन सकती है मोदी सरकार, एनडीए 277, यूपीए 130 और अन्य के हिस्से 135 सीटें
LIVE
Background
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 पूरा होने में बस चंद घंटे बाकी हैं और 542 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है. देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा और केंद्र में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला होने में बस 3 दिन का वक्त बचा है. 23 मई को चुनावी नतीजे आने के साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा. केंद्र में काबिज मोदी सरकार की फिर वापसी होगी या विपक्ष और महागठबंधन की एकता रंग लाएगी इसका फैसला 23 मई को हो जाएगा. इससे पहले आज एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल के जरिए आपके सामने नतीजों का अनुमान पेश किया जाएगा.
11 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरण में हुए और सातवें चरण के साथ आज लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई और आज आखिरी चरण में भी 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है.