लोकसभा चुनाव LIVE: मध्य प्रदेश में शाम 4 बजे तक 53.84% वोटिंग हुई

Lok Sabha Elections 2019: मध्य प्रदेश की जिन 7 सीटों पर मतदान हो रहा है वहां शाम 4 बजे तक 53.84 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

ABP News Bureau Last Updated: 06 May 2019 04:54 PM
मध्य प्रदेश की जिन 7 सीटों पर मतदान हो रहा है वहां शाम 4 बजे तक 53.84 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
लोकसभा के 5वें चरण का मतदान आज जारी है और दोपहर 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े देखें तो बिहार में 44.08 फीसदी वोटिंग हुई है. जम्मू और कश्मीर में 15.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है और मध्य प्रदेश में 54.17 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. राजस्थान में 50.40 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 44.79 फीसदी वोटिंग प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. पश्चिम बंगाल में 62.84 फीसदी और झारखंड में 58.63 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.


क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के जवाहर विद्या मंदिर में डाला वोट. उनके साथ पत्नी साक्षी भी थीं. आज झारखंड में रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.


पश्चिम बंगाल के बगगांव में बीजेपी और टीएमसी के समर्थकों के बीच झड़प. किसी ने देसी बम भी फेंका. इस घटना में कम से कम 15 लोग घायल हो गए. हुगली में भी झड़प की खबर है. यहां भी बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. बैरकपुर में भी हिंसा की खबर मिली है. आज सूबे के बगगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़ में वोट डाले जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में कुछ घंटों के अंतराल में तीसरी बार ग्रेनेड हमला किया है. आतंकियों ने अभी-अभी छतपोरा स्थित सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र को निशाना बनाया. इससे पहले तिकनपोरा और रोहमू में मतदान केन्द्र पर आतंकियों ने ग्रेनड फेंका था. तीनों हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
सुबह सात बजे से सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक बिहार में 29.44. %, जम्मू-कश्मीर में 9.21 %, मध्य प्रदेश में 34.69 %, राजस्थान में 35.90 %, उत्तर प्रदेश में 29.58%, पश्चिम बंगाल में 44.50 % और झारखंड में 39.59% मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रों 339 और 340 पर हुए कथित बूथ कैप्चरिंग मामले में चुनाव आयोग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात 20 कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इन दोनों बूथों पर आज पुन:मतदान कराया जा रहा है.
अभिनेता आशुतोष राणा ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के गाडरवारा में डाला वोट. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने जहां वोट डाला है वहीं पर मैंने पढ़ाई की थी. सभी मतदान करें.
सुबह सात बजे से सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक की बात करें तो बिहार में 20.74. %, जम्मू-कश्मीर में 6.8 %, मध्य प्रदेश में 20.55 %, राजस्थान में 27.32 %, उत्तर प्रदेश में 22.22 %, पश्चिम बंगाल में 32.69 % और झारखंड में 29.49% मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप. ट्वीट कर कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चर करवा रहे हैं. आपको बता दें कि अमेठी सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया है.
बिहार के छपरा में बूथ संख्या 131 पर ईवीएम तोड़ने के आरोप में रंजीत पासवान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि आज देश बेरोज़गारी के ख़िलाफ़, किसानों की परेशानियों के ख़िलाफ़, व्यापारियों के नुकसा के ख़िलाफ़, वंचितों से अन्याय के ख़िलाफ़, संस्थानों के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ अपना पांचवा क़दम बढ़ाने जा रहा है. देश को प्रगतिशील, विकासशील व उदारवादी नेतृत्व देने के लिये वोट ज़रूर करें.
आतंकी मसूद अजहर को 'जी' से संबोधित करने पर बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा से जब एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया तो वह गुस्से में आ गए. उन्होंने कहा कि मैं यहां हजारीबाग की सेवा के लिए आाया हूं. आपकी टीआरपी बढ़ाने के लिए नहीं.
सुबह सात बजे से सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे की बात करें तो बिहार में 11.51 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 0.80 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 11.43 प्रतिशत, राजस्थान में 13.24 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 9.82 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 12.97 प्रतिशत और झारखंड में 13.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन सभी लोगों से यह अपील करता हूं जो लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में वोट डाल रहे हैं, वह बड़ी संख्या में इसमें भाग लें. हमारे लोकतंत्र को समृद्ध बनाने के लिए वोट सबसे प्रभावी रास्ता है और भारत के भविष्य के बेहतर बनाने में अपना योगदान दें. मुझे उम्मीद है कि मेरे युवा दोस्त भारी संख्या में मतदान करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक मतदान केंद्र पर ग्रेनेड से हमला. किसी के भी घायल होने की खबर नहीं. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव हो रहा है.
बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने हंगामा के बाद कहा कि मेरे ऊपर बाहर से आए टीएमसी के गुंडों ने हमला किया. वे लोग हमारे मतदाताओं को डरा रहे थे. मुझे चोट लगी है.
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बीजेपी के उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर भी हमला हुआ. वहीं हुगली लोकसभा सीट के बूथ संख्या 188/91 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है. वहीं हावड़ा में भी ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली है. एक घंटे से मतदाना रुका है. आज बाणगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़ में वोट डाले जा रहे हैं.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन की जीत तय है. साथ ही उन्होंने वोटिंग की अपील की.
लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि लखनऊ की जनता बदलाव के लिए मतदान करेगी. लखनऊ और पूरे देश में परिवर्तन की लहर है और मुझे विश्वास है कि परिवर्तन होगा. विरोधी कहते हैं कि मैं बाहरी उम्मीदवार हूं. मैं पुछना चाहती हूं कि क्या प्रधानमंत्री बनारस से हैं. मेरा तो नाता लखनऊ से पुराना है.
मध्य प्रदेश में सात लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. होशंगाबाद लोकसभा सीट के कुलामडी गांव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग पहले घंटे में ही मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिये पहुंच गये हैं. गांव के युवा भी रोजगार और विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के गोंडा लोकसभा सीट पर केसरगंज में आधे घंटे से EVM खराब है. यूपी के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री बूथ संख्या 394 पर वोट के इंतज़ार में खड़े हैं.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट. राजनाथ सिंह लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद को टिकट दिया है.
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने परिवार सहित मतदान करने जयपुर के टैगोर स्कूल पहुंचे, बेटा मानव फर्स्ट टाइम वोटर है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बीजेपी उम्मीदवार हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और उनकी पत्नी नीलिमा सिन्हा हजारीबाग में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. हजारीबाग लोकसभा सीट से यशवंत सिन्हा के बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा बीजेपी उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने गोपाल साहू और सीपीआई ने भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को टिकट दिया है. यशवंत सिन्हा बीजेपी से बेहद नाराज चल रहे हैं.
पांचवें चरण में 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. पांचवें चरण की वोटिंग के साथ लोकसभा की 424 सीटों पर आज चुनाव खत्म हो जाएंगे.
पश्चिम बंगाल में आज सात सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही भीड़ देखी जा रही है.


आज सुबह सात बजे से लोकसभा की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, राजस्थान की 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की सात- सात सीटों पर चुनाव होंगे. जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव होगा.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. इस चरण में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.


 


सत्तारूढ़ बीजेपी और इसके सहयोगियों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है क्योंकि 2014 के चुनावों में इसने 51 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी जबकि शेष पर अन्य विपक्षी दलों ने जीत हासिल की.


 


उत्तर प्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में सात- सात सीटों पर चुनाव होंगे जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव होना है. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव होना है.


 


चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्रों का निर्माण किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे. इस चरण के साथ ही 424 सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएंगे और शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को चुनाव होंगे.


 


उत्तरप्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं.


 


बीजेपी ने 2014 में इनमें से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीटों पर कब्जा बरकरार रखा था. पूरे राज्य में 80 सीटों में से केवल इन्हीं दो सीटों पर कांग्रेस को फतह मिली थी.


 


अमेठी और रायबरेली में सपा-बसपा गठबंधन ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं और इन दोनों सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ रखा है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से दोबारा मैदान में हैं जबकि स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.


 


राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर जिन 134 उम्मीदवारों की किस्मत तय होनी है उनमें दो पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी, एक पूर्व आईएएस अधिकारी और एक पूर्व आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. इस चरण के बाद राजस्थान में चुनाव खत्म हो जाएंगे. राजस्थान में राज्यवर्द्धन राठौर, कृष्णा पुनिया, अर्जुन राम मेघवाल प्रमुख उम्मीदवार हैं.


 


पश्चिम बंगाल में सभी सात सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस और माकपा के बीच चौतरफा मुकाबला है. 2014 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. बिहार में पांच सीटों में से हाजीपुर जहां लोक जनशक्ति पार्टी का गढ़ है वहीं सारण आरजेडी का गढ़ माना जाता है. तीन अन्य संसदीय क्षेत्र हैं मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी.


 


झारखंड में चार सीटों हजारीबाग, कोडरमा, रांची और खूंटी में चुनाव होने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग से फिर से चुनाव मैदान में हैं. मध्यप्रदेश में सात सीटों टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतुल में चुनाव होंगे जहां 2014 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लद्दाख में चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से जहां सेरिंग नामग्याल मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से रिगजिन स्पालबार हैं और दो उम्मीदवार निर्दलीय हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.