Full detail: करोल बाग के होटल में आग से 17 की मौत, केजरीवाल ने किया पांच लाख मुआवजे का एलान
LIVE
Background
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के अर्पित होटल में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत की खबर है. सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक मौके पर अफरातफरी का माहौल है, आग सुबह चार बजे के करीब लगी. पहले नौ लोगों की मौत की खबर आई थी लेकिन दमकल विभाग ने दो मोतौं की ही पुष्टि की है.
तकरीबन 35 लोगों को अब तक रेस्क्यू कराया गया है, सर्च ऑपरेशन जारी है. आग के चलते मची अफरातफरी के चलते तीन लोगों ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. घायलों को लेडी हार्डिंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होटल में ऊपर से नीचे आने के लिए दो रास्ते हैं. एक रास्ता इमरजेंसी एग्जिट और एक सामान्य रास्ता है. अचानक आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कत हुई. इसी अफरातफरी के चलते घायलों की संख्या बढ़ गई.
होटल मालिक के भाई प्रदीप कुमार चड्ढा ने दमकल विभाग पर देरी का आरोप लगाया है. प्रदीप कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''करीब 70 लोग होटल में मौजूद थे, हमारा होटल करीब 26 साल से यहां है. आग लगने के बाद मैनेजर ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके 15 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी का गेट भी नहीं खुल रहा था.''