Full detail: करोल बाग के होटल में आग से 17 की मौत, केजरीवाल ने किया पांच लाख मुआवजे का एलान
Karol Bagh Fire Live: बता दें कि होटल में कई सैलानी ठहरे हुए थे. इसके साथ ही गाजियाबाद के परिवार के कुछ रिश्तेदार जो शादी के लिए दिल्ली आए थे. वो भी इस होटल में ठहरे हुए थे. 16 लोगों के इस ग्रुप में 13 लोग मिल गए हैं जबकि तीन का अभी भी कोई पता नहीं चला है.
ABP News Bureau
Last Updated:
12 Feb 2019 01:15 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होटल अर्पित पैलेस का दौरा किया है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आज संगीतकार विशाल डडलानी का इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाला कंसर्ट रद्द कर दिया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करोल बाग के होटल में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''करोल बाग में आग की घटना में गई जानों से बंहद दुखी हूं. जिन्होंने अपनों को खोया उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकत करता हूं. घयलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी करता हूं.''
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने करोल बाग के होटल में लगी आग पर कहा कि 17 लोगों की मौत हई है और दो घायल हैं. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. जो भी लोग दोषी होंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच के आदेश दिये जा चुके हैं.
दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में सुबह भीषण आग लगने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी.
करोल बाग के होटल में लगी आग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को लाया गया था उन सभी की मौत हो गई है. वहीं लेडी हार्डिंग में मेडिकल कॉलेज में दो लोगों की मौत की खबर है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
फायर विभाग की ओर से होटल में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. फिलहाल राहत एवं बचाव का काम जारी है. दमकल विभाग के अधिकारियों को मुताबिक आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. आग की खबर मिलते ही 30 दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. बाहर निकलने वाले कॉरीडोर में वुडेन फ्लोरिंग थी जिसकी वजह से लोग बाहर निकलने में असफल रहे.
फायर विभाग की ओर से होटल में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. फिलहाल राहत एवं बचाव का काम जारी है. दमकल विभाग के अधिकारियों को मुताबिक आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. आग की खबर मिलते ही 30 दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. बाहर निकलने वाले कॉरीडोर में वुडेन फ्लोरिंग थी जिसकी वजह से लोग बाहर निकलने में असफल रहे.
करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस आग मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. दमकल विभाग ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि कर दी है. दमकल विभाग के मुताबिक फिलहाल प्राथमिकता जल्द से जल्द होटल को खाली करवाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की है.
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. वहीं तीन लोगों ने आग से बचने के लिए होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. बता दें कि होटल में कई सैलानी ठहरे हुए थे. इसके साथ ही गाजियाबाद के परिवार के कुछ रिश्तेदार जो शादी के लिए दिल्ली आए थे. वो भी इस होटल में ठहरे हुए थे. 16 लोगों के इस ग्रुप में 13 लोग मिल गए हैं जबकि तीन का अभी भी कोई पता नहीं चला है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के अर्पित होटल में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत की खबर है. सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक मौके पर अफरातफरी का माहौल है, आग सुबह चार बजे के करीब लगी. पहले नौ लोगों की मौत की खबर आई थी लेकिन दमकल विभाग ने दो मोतौं की ही पुष्टि की है.
तकरीबन 35 लोगों को अब तक रेस्क्यू कराया गया है, सर्च ऑपरेशन जारी है. आग के चलते मची अफरातफरी के चलते तीन लोगों ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. घायलों को लेडी हार्डिंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होटल में ऊपर से नीचे आने के लिए दो रास्ते हैं. एक रास्ता इमरजेंसी एग्जिट और एक सामान्य रास्ता है. अचानक आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कत हुई. इसी अफरातफरी के चलते घायलों की संख्या बढ़ गई.
होटल मालिक के भाई प्रदीप कुमार चड्ढा ने दमकल विभाग पर देरी का आरोप लगाया है. प्रदीप कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''करीब 70 लोग होटल में मौजूद थे, हमारा होटल करीब 26 साल से यहां है. आग लगने के बाद मैनेजर ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके 15 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी का गेट भी नहीं खुल रहा था.''