तस्वीरें: गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश का कहर, रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ
राज्य मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि वडोदरा शहर में रिकॉर्ड बारिश हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअग्निशमन दल, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने करीब एक हजार लोगों को नावों और ट्रैक्टर में शहर और आसपास के गांवों से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
अब तक विभिन्न इलाकों में पांच हजार से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.
उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि भारी बारिश और विश्वमित्री नदी का जलस्तर बढ़ने से वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
वहीं पटरियों पर जलभराव के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं या उनके मार्ग परिवर्तित कर दिए गए.
मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकतर इलाके और सड़कें जलमग्न हो गईं. वडोदरा हवाई अड्डे को बुधवार से ही बंद कर दिया गया है.
वडोदरा में बारिश संबंधी घटनाओं में अबतक चार लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
शहर में आज पानी जरूर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन लोगों की परेशानी बरकरार है. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में लगी है.
दरअसल वडोदरा से गुजरने वाली विश्वामित्र नदी में काफी मगरमच्छ हैं. लोगों को डर है कि और भी मगरमच्छ नदी से निकलकर रिहाय़शी इलाके में आ सकते हैं.
बिहार और असम के बाद अब गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गुजरात के वडोदरा में एक दिन की तेज बारिश और उसके बाद नदी में आई बाढ़ ने पूरे शहर का बुरा हाल कर दिया है. हालात ये हो गए हैं कि बाढ़ के पानी के साथ अब मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में घुस गए हैं. जिससे लोगों के दिन में दहशत बैठ गई है. पानी में तैरते मगरमच्छ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -