LIVE Updates: तीन देशों की यात्रा से वापस लौट रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
LIVE
Background
G-7 बैठकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के बियारिट्ज में हो रही G-7 की बैठक में शामिल होंगे. फ्रांस के बियारिट्ज में हो रहे G-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने जा रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली मुलाकात होगी. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. भारत बार-बार जोर देकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कह चुका है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है और इसे दोनों पक्षों के बीच ही सुलझाया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि वह फ्रांस में G-7 शिखर सम्मेलन में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे तो उनसे कश्मीर के हालात पर और भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में मदद करने पर चर्चा करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में पर्यावरण के वैश्विक ज्वलंत मुद्दों, जलवायु और डिजिटल बदलाव पर बोलने के साथ विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे. सात अमीर मुल्कों के इस समूह (G-7) की बैठक में भारत विशेष आमंत्रित सदस्य है. G-7 शिखर सम्मेलन में जिन नेताओं के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात होनी है उसमें डोनाल्ड ट्रंप के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेज शामिल हैं.